Yuva Kaushal Kamai Yojna: युवाओं में छायी खुशी की लहर शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान युवाओं के लिए की 8000 प्रतिमाह देने की घोषणा

Yuva Kaushal Kamai Yojna: युवाओं में छायी खुशी की लहर शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान युवाओं के लिए की 8000 प्रतिमाह देने की घोषणा कुछ दिनों पहले ही शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें एक करोड़ महिलाओं को 1000 प्रति माह दिए जाएंगे। अब वे युवा कौशल कमाई योजना शुरू करने जा रहे हैं। जिससे युवाओं को बहुत फायदा होने वाला है।

Yuva Kaushal Kamai Yojna: युवाओं में छायी खुशी की लहर शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान युवाओं के लिए की 8000 प्रतिमाह देने की घोषणा

यह भी पढ़ें Nakazawa Milk: दुनिया का सबसे महंगा दूध है नकाजावा कीमत है हजारों में अपनी खास क्वालिटी के लिए है दुनिया भर में मशहूर

जारी हुई युवा कौशल कमाई योजना

इस घोषणा से बेरोजगारों में छायी ख़ुशी सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं के लिए युवा कौशल कमाई योजना शुरू की है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों युवाओं को मिलने वाला है। इसमें युवाओं सशक्त भी बनाया जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी। और वे अपने काम का चयन आसानी से कर पाएंगे जिससे उनका विकास होगा।

Yuva Kaushal Kamai Yojna: युवाओं में छायी खुशी की लहर शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान युवाओं के लिए की 8000 प्रतिमाह देने की घोषणा

युवाओं के लिए खोले जायेंगे नौकरी के रास्ते

अपनी सुविधा के अनुसार दिया जायेगा काम ट्रेनिंग में युवाओं को इंटरेस्ट के अनुसार उन्हें सिखाया जाएगा युवा कौशल कमाई योजना की खासियत यह है कि इसमें युवाओं को अपने खर्चे के लिए 8000 महीना सरकार देगी। साथ ही उन्हें ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसमें हर एक बेरोजगार युवा को कमाई का साधन दिया जायेगा जिससे वे उन्नति के रास्ते पर चल सकें।

जानिए कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन

इनका रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन कर सकते हैं युवा कौशल कमाई योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जून से होने जा रहे हैं, हालांकि इसमें टर्म एंड कंडीशन भी है। इस योजना का लाभ 15 से 29 साल के युवा ले सकते हैं। इसमें कुछ शर्तों का पालन करके आप भी इसका लाभ ले सकते हैं 1 जुलाई से युवाओं को पैसे भी दिए जाएंगे और उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी। जिससे युवाओं के मनोबल में भी वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें Hydro Generator: अब ये डिवाइस बनाएगा आपके घर में बिजली Install करते ही दिखायेगा अपना कमाल जानिए क्या है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now