फ्री मिलेगा गेंहू-चावल, दिवाली पर खाते में आएंगे पैसे, राशन कार्ड वालों की निकल पड़ी, जाने क्या-क्या होगा लाभ। राशन कार्ड धारको को सरकार इस त्यौहार के मौके पर बड़े लाभ देने जा रही है। आइये जाने किसे कितना होगा फायदा।
फ्री मिलेगा गेंहू-चावल
देशभर में पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड के तहत राशन के साथ-साथ कई तरह की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में कई राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के हितग्राहियों को त्यौहार के अवसर पर बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। जिसमें उत्तरप्रदेश की सरकार ने फ्री में अनाज देने को कहाँ है। जिसमें 20 नवंबर तक मुफ्त में गेहूं और चावल दिया जाएगा। आइये जाने किसे मिलेगा पैसा।
दिवाली पर खाते में आएंगे पैसे
कही अनाज तो कही अनाज खरीदने के लिए सीधे राशन कार्ड धारको को पैसा दिया जा रहा है। जिसमें 10 किलो चावल और 2 किलो चीनी खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा। यह लाभ पुडुचेरी के राशनकार्ड धारको को होगा। बता दे कि यहाँ की सरकार ने इस खबर की घोषणा की है। जिसमें इस बारें में पूरी जानकारी बताई गई है। आइये जाने किस राज्य में मिल रहा चाय-पत्ती का लाभ।
राशन कार्ड वालों की निकल पड़ी
राशन कार्ड धारको को अब चाय पत्ती का लाभ भी मिलेगा। जिसमें यह लाभ असम राज्य के हितग्राहियों को होगा। बता दे कि यहाँ कि सरकार बहुत जल्द इन्हे रियायती दरों पर चाय पत्ती देने वाली है। जिससे उन्हें बड़ा लाभ होने वाला है। इस तरह देश-भर के राशन कार्ड धारको को कई तरह के लाभ हो रहे है।
यह भी पढ़े- सिर्फ 107 रु में गैस सिलेंडर, महिलाओं के खाते में 500 रु, जानिये किसे हो रहा फायदा