बूझो तो जाने-एक सुई दरजी के हाथ में ऐसे कमाल की जो कपड़े सिलाई काम न आयी, बूझो तो जाने ? आज आपके लिए बहुत शानदार पहेली लेकर आये है जो आपको बहुत ही पसंद आने वाली है।
मुझे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं कर पाओगे, बूझो तो जाने ?
उत्तर-अंडा
गला है पर सर नहीं, बाहें है पर हाथ नहीं – बूझो तो जाने ?
उत्तर-शर्ट

मेरा नाम लेते ही मैं गायब हो जाऊंगा, बूझो तो जाने ?
उत्तर-ख़ामोशी
दांत हैं पर कांट नहीं सकता , बूझो तो जाने ?
उत्तर-कंघी
जमीन में मरा दबा दो, जिन्दा होकर बहार आऊंगा, बूझो तो जाने ?
उत्तर-बीज
बोलने के लिए इतने शब्द है पर फिर भी बोल नहीं पाता हूँ, बूझो तो जाने ?
उत्तर-किताब
गिली गिली गप्पा, एक इंसान का मैं दो कर देता, बूझो तो जाने ?
उत्तर-आईना
अपने जगह से चिपका रहता फिर भी पूरी दुनिया घूमता, बूझो तो जाने ?
उत्तर-स्टाम्प , डाक टिकट
एक सुई दरजी के हाथ में ऐसे कमाल की जो कपड़े सिलाई काम न आयी
उत्तर- हाथ घड़ी की सुई
यह भी पढ़े बूझो तो जाने- बाहर से हरा अंदर से पीले, मोटी के दाने, लोग है इसके दीवाने, बताओ क्या