इस स्टाइल को बेहद आसानी से कैरी कर आप जा सकती है सर्दियों के समय की शादियों में, मिलेगा आकर्षण लुक जी हाँ अपने सही सुना है जैसा की सर्दियों के मौसम में हमें कही न कही से शादी का निमंत्रण तो आ ही जाता है एमए अब महिलायें सोच में पड़ जाती है की अब हम क्या पहन कर जायेंगे तो उन्ही महिलाओं के लिए आज हम लेकर आये है ये स्टाइल जो आप आसानी से कैरी का सकती है। तो आइये जानते है क्या है ये तरीके
कोट और केप करे ट्राई
जैसा की आपको बता दे की सर्दियों में साड़ी, लॉन्ग अनारकली या फिर स्टाइलिश लहंगा भी पहन सकती है। तो फिर आप लॉन्ग स्टाइलिश कोट साथ में रखे। यह आपको सर्दियों में राहत और कंफर्ट भी देंगे। अगर आप शॉल या जैकेट के बारे मेंसोच रही है तो आपको ठंडी हवा में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आप इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत और यूनिक लगेंगी।
गर्म फैब्रिक और डार्क रंग पहनें
आपको बता दे की जिस तरह से गर्मियों में लाइट कलर के फैब्रिक पहनने को बोलते है। उसी तरह सर्दियों में आपको डार्क कलर के फैब्रिक पहनना चाहिए। इससे आपके शरीर को गर्मी मिलेगी और आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
यह भी पढ़े Latest Rani Har Design: ये गोल्ड रानी हार डिजाइन से आपको मिलेगा मनमोहक लुक, देख हो जाएँगी फिदा