ये नई 400CC इंजन वाली बाइक इंडियन मार्केट में मांरेगी एंट्री,जैसे देख लोगो के दिल हुए घायल, जानिए क्या है दमदार फीचर्स

ये नई 400CC इंजन वाली बाइक इंडियन मार्केट में मांरेगी एंट्री,जैसे देख लोगो के दिल हुए घायल, जानिए क्या है दमदार फीचर्स चलिए जानते है इस बाइक के बारे में।

जानिए इस नाइ बाइक के बारे में

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X के साथ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जल्द ही एक नए सेमी-फेयर्ड वेरिएंट के साथ एक्सटेंड किया जाएगा, जिसे संभवत Thruxton 400 नाम दिया जाएगा। इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। आगामी मोटरसाइकिल का सेमी-फेयर्ड डिजाइन स्पीड ट्रिपल RR से प्रेरित है।

KTM 390 Adventure और 390 RC

अगली पीढ़ी की KTM 390 RC को पहले ही विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन इसके आधिकारिक डेब्यू से पहले KTM द्वारा नई 390 एडवेंचर को पेश करने की संभावना है। इसका उद्देश्य रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को कंपीट। करेगी। इसके अलावा, 390 RC को भी भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

ये नई 400CC इंजन वाली बाइक इंडियन मार्केट में मांरेगी एंट्री,जैसे देख लोगो के दिल हुए घायल, जानिए क्या है दमदार फीचर्स

यह भी पढ़े Honda बनी पहाड़ो की रानी, लुक को देख सभी बाइक्स को दी टक्कर, फीचर्स और मजबूती का नहीं है कोई जवाब, जानिए क्या रखी गई है कीमत

दोनों मोटरसाइकिलों में वही 399 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो लेटेस्ट 390 ड्यूक में है। हमारा अनुमान है कि यह एडवेंचर जोड़ी इस साल के आखिर में मिलान में होने वाले EICMA इवेंट में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। नतीजतन, भारत में इनका लॉन्च अगले कुछ महीनों में हो सकता है।

Triumph Thruxton 400 के जानिए फीचर्स

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 स्पीड 400 का कैफे रेसर संस्करण है। इसमें पुराने स्कूल की सेमी-फेयरिंग है, जो स्पीड ट्रिपल आरआर के समान दिखती है। इसके अलावा, इसमें सिंगल-पीस हैंडलबार के स्थान पर लो-सेट क्लिप-ऑन बार भी हैं, जो एक स्पोर्टियर राइडिंग पोजीशन प्रदान करते हैं। KTM और Triumph द्वारा इस साल और 2025 में घरेलू बाजार के अंदर 400 सीसी मोटरसाइकिलें पेश किए जाने की उम्मीद है। इनमें से कुछ मॉडल पहले ही भारत और विदेशी सड़कों पर टेस्ट किए जा रहे हैं।

Triumph Thruxton 400 की कीमत

इस बाइक की कीमत की बात की जाए 2.35 लाख रूपये है। अगर आप इस बाइक को अपना बनना चाहते है तो आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते है और आप शोरूम पर भी जा कर भी ले सकते है। आप इस बाइक को कुछ बैंक ऑफर पर भी खरीद सकते जिससे आपको इस बाइक की कीमत कुछ कम दामों पर मिल जाएगी और आप इस बाइक को अपना बना सकते है।

यह भी पढ़े Mahindra Bolero SUV 7 सीटर मात्र 7 लाख रुपए में लाए घर शानदार लुक के साथ, जानिए किस तरह उठाएं लाभ…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now