गरीबों के बजट को फेल होने से बचाने के लिए लांच हुई Yamaha Ray ZR 125, दमदार रेंज से कर रही है सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की हवा टाइट

गरीबों के बजट को फेल होने से बचाने के लिए लांच हुई Yamaha Ray ZR 125, दमदार रेंज से कर रही है सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की हवा टाइट, आईये इस आर्टिकल के जरिये इसके फीचर्स और कीमत और रेंज के बारे में विस्तार से जानते है।

Yamaha Ray ZR 125 फीचर्स

Yamaha Ray ZR 125 ब्लूटूथ-सक्षम वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से कनेक्टेड तकनीक के साथ आता है। एक बार जब स्मार्टफोन स्कूटर के साथ सिंक हो जाता है तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फोन नोटिफिकेशन जैसे कॉल, एसएमएस और ईमेल अलर्ट, फोन बैटरी डिस्प्ले और ऐप कनेक्टिविटी स्टेटस जैसे फीचर्स रीड करता है। इसके अलावा वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मेंटेमेंटेनेंस अलर्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन, खराबी नोटिफि केशन आदि जैसे स्मार्ट फीचर भी डिस्प्ले होते हैं।

Yamaha Ray ZR 125 दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं। स्टैंडर्ड और स्ट्री ट रैली। नीचे Ray ZR 125 की पूरी लिस्ट दी गई है। स्टैंडर्ड ड्रम वेरिएंट तीन कलर, सियान ब्लू, मेटालिक ब्लैक और मैट रेड के साथ आता है। इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट दो एक्स्ट्रा कलर रेसिंग ब्लू और डा र्क मैट ब्लू के साथ मिलता है। रे जेडआर रैली स्ट्री ट रैली के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड के रूप में मिलती है। यह रैली वेरिएंट तीन कलर स्कीम मैट कॉपर, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में उपलब्ध है।

Yamaha Ray ZR 125

यह भी पढ़ें Vida V1 ने कर दिए Ola के अंजर-पंजर ढीले, अपने फर्स्ट क्लास फीचर्स और धांसू रेंज से करा रही है लोगों को दुनिया की सैर…

Yamaha Ray ZR 125 एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम से लैस है, जो इंजन को बहुत शांत रखता है। एसएमजी और इंटेलिजेंट पावर असिस्ट दोनों ही इलेक्ट्रिक मोटर से स्टार्ट-स्टॉप या स्लो-मूविंग ट्रैफिक या राइडिंग अपहिल पर एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी का प्रोडक्शन करने के लिए मिलकर काम करते हैं।

Yamaha Ray ZR 125 रेंज

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, Ray ZR रेंज में साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर मिलता है जो साइड-स्टैंड लगे होने पर पावरट्रेन को खत्म कर देता है। स्कूटर यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) से भी लैस है जो बेहतर स्टॉपिंग प्रदान करता है। यह कॉन्सेप्ट सिंपल और इफेक्टिव है। जब पीछे के ब्रेक लगाए जाते हैं, तो आगे के ब्रेक अपने आप सक्रिय हो जाते हैं, जिससे बेहतर ब्रेकिंग नियंत्रण सुनिश्चित होता है।

Yamaha Ray ZR 125 कीमत

Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर की कीमत 85,300. लाख है, इसके तगड़े फीचर्स का आनंद उठाने के लिए लोग कई तरह तरह के प्लानिंग बना रहे है आप इसे 31,129 रुपए की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है और इसे आप कई बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन पर भी अपना बना सकते है।

यह भी पढ़ें Thunder VLRA ने Honda को भेजा छुट्टी पे, अपने स्मार्ट फीचर्स और शानदार रेंज के साथ कर रही है लोगों को आकर्षित…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now