Yamaha R15 V4, आईये इस आर्टिकल के जरिये इस शानदार बाइक के तगड़े फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।
Yamaha R15 V4
अपने धांसू लुक और तगड़े के फीचर्स के साथ मचा रही है धमाल क्या आप भी कोई नयी बाइक खरीदने का विचार कर रहे है तो ये बहुत अच्छा मौका है आप भी इस तगड़े के फीचर्स और दमदार इंजन को देखके बाजार में इसकी काफी तेजी से डिमांड की जा रही है।
Yamaha R15 V4 फीचर्स
यामाहा कंपनी की r15 bike के फीचर्स की बात करें तो आज के टाइम में ये bike में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि ये bike काफी अच्छी look के साथ पेश की जाएगी। कंपनी ने ये bike में किसी और के कोई फीचर्स नहीं छोड़ा। रस्ते का माल सस्ते में होगा लॉन्च मात्र 30000 में खरीदें नए look वाली Yamaha R15 V4 की sports bike

Yamaha R15 V4 इंजन
यामाहा r15 v4 bike में आपको liquid tomorrow तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 155 cc का four stroke engine भी दिया आएगा। जो 10000 आरपीएम पर 14.5 पीएस की अधिकतम पावर और 7500 rpm पर 14.2एनएम का पिक टार्क जनरेट करने में भी सफल होगा। ये bike आपको 55km प्रति लीटर का माइलेज भी उपलब्ध कराएगी।
Yamaha R15 V4 कीमत
इस धाकड़ बाइक की कीमत की बात करें तो, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है, यह रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट रंगों में भी उपलब्ध है, साथ ही ये बाइक आप 10 हजार की डाउनपेमेंट पर और कई बैंक ऑफर्स पर भी खरीद सकते है और आप इसे EMI ऑप्शन के जरिये भी अपना बना सकते है।