Yakuza electric scooter ने करी Ola की छुट्टी, आईये इस आर्टिकल के जरिये इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।
Yakuza electric scooter
Yakuza electric scooter में आपको बेहतरीन रेंज मिलने वाली है साथ ही यह स्कूटर आपकी बजट में भी पड़ने वाली है। जिस वजह से यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इस Yakuza electric scooter को खरीदने के बाद आपकी भी होने लगेगी मोहल्ले में चर्चा। इस Yakuza electric scooter में कैमरा भी फिट किया गया है जिससे आप दुनिया की सैर देख सकते हैं और आपका Yakuza electric scooter के चोरी होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है।
Yakuza electric scooter फीचर्स
इस स्कूटर की आकर्षकता एरोडायनामिक डिज़ाइन और ड्यूअल कलर टोन के साथ है। इसके फ्रंट में ड्यूल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूअल स्प्रिंग सस्पेंसन है, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है। यह व्हील्स के साथ आता है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है, साथ ही LED हेडलैंप और हैलोजन बल्ब रियर में है।
Yakuza electric scooter बैटरी पैक
इस स्कूटर में 60V की बैटरी है, जिससे आपको 70 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो 4-5 घंटों में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। यहां इसमें 1200W का BLDC HUB मोटर भी है, जिससे इसकी टॉप स्पीड 45-50 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है। इसमें 3 राइडिंग मोड्स भी उपलब्ध हैं।
Yakuza electric scooter कीमत
Yakuza electric scooter की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 55,000 है, आप आसानी से EMI पर खरीद सकते हैं, साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी इस पर उपलब्ध कराये गए है Yakuza electric scooter में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स बहुत ही कम कीमत में मिल रहे हैं। ये आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकती है।