साइबर डॉग करेगा घर के सारे काम और पड़ोसियों से सुरक्षा, जानिए Xiaomi के साइबर डॉग 2 की कीमत और खासियत

साइबर डॉग करेगा घर के सारे काम और पड़ोसियों से सुरक्षा, जानिए Xiaomi के साइबर डॉग 2 की कीमत और खासियत। अगर आपको भी किसी ऐसी चीज की जरुरत है जो आपका घर संभालने के साथ, उसकी सुरक्षा भी करें तो आइये जानते है ऐसे ही एक डिवाइस के बारें में।

Xiaomi का साइबर डॉग 2

Xiaomi का साइबर डॉग 2 लॉन्च हो चुका है। साथ ही इसके खासियत की चर्चा भी जोरो से हो रही है। शाओमी ने इसे चीन में लॉन्च किया है। बता दे कि यह एक रोबोटिक डॉग है। जो घर के सारे काम को पूरा करेगा। इसकी खासियत यह है कि यह सामान्य डॉग जैसे ही इंसानों के स्वभाव को समझ सकते है। वही अगर आप इसे हाथ लगाते है तो यह रेस्पांस करेगा। इस तरह की इसकी कई ऐसी खासियत है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आइये जानते है इसकी कीमत और अन्य खासियत।

साइबर डॉग करेगा घर के सारे काम और पड़ोसियों से सुरक्षा, जानिए Xiaomi के साइबर डॉग 2 की कीमत और खासियत

यह भी पढ़े Nokia ने पेश किया सस्ता धांसू 5G फ़ोन, मार्केट में एंट्री से मचा ग़दर, शानदार कैमरा और बैटरी के साथ, यहां जाने पूरी डिटेल

इस साइबर डॉग की खासियत

शाओमी के इस साइबर लोग की बात करे तो यह बड़े कमाल का रोबोटिक डॉग है। इसमें सामान्य डॉग की तरह चार पैर है। यह जीवित डॉग की तरह रेस्पांस भी करता है। अगर आपने साइबर डॉग-1 देखा होगा तो यह उससे 16 फीसद छोटा और वजन में उससे 40 फीसद कम है। इसकी अन्य खासियत यह कि यह साइबर डॉग बैकफ्लिप, स्केटबोर्डिंग भी करता है।

अगर आप घर में बोर हो रहे तो यह आपका मनोरंजन भी कर सकता है। आपके साथ खेल सकता है। अगर आप इसको कुछ करने को कहेंगे तो वह करेगा। यह बिल्कुल एक जीवित डॉग की तरह ही है बस उनसे ज्यादा ये काम का है। क्योंकि यह एक रोबोट है बिना रुके चलेगा। आइये जानते है इसकी कीमत के बारें।

साइबर डॉग करेगा घर के सारे काम और पड़ोसियों से सुरक्षा, जानिए Xiaomi के साइबर डॉग 2 की कीमत और खासियत

साइबर डॉग 2 की कीमत

शाओमी के इस साइबर 2 की कीमत की बात करे तो यह जैसे की चीन में लॉन्च हुआ है, तो वहां इसकी कीमत 12,999 युआन है। यानि कि करीब 1.5 लाख रूपए का यह रोबोटिक डॉग है। इसकी बिक्री अभी तो फिलहाल चीन में हो रही है। लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस तरह दुनिया-भर में इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े चंद्रयान-3 ! लैंडर ने चाँद के बेहद करीब जाकर ली खूबसूरत तस्वीरें, देख के चौक जाएंगे आप, यहां देखे ISRO के भेजे गए फोटो-वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now