नवरात्री की नवमी को इस तरह से करें तुलसी के पौधें की पूजा, देवी माँ बरसाएंगी आपके घर खुशहाली और होगा धन लाभ, जानिए क्या है पूजा की विधि तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है और इसकी पूजा दो दिन छोड़कर रोज करनी चाहिए। जिससे भगवान विष्णु भी खुश होते है और तुलसी माँ की कृपा भी आप पर बनी रहती है। इस नवरात्री में तुलसी की पूजा करनी बहुत जरुरी है। देवी माँ आपसे खुश होकर आपके घर में होने वाली धन की कमी को पूरा कर देंगी और घर के कलेश भी दूर कर देंगी। जिससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी और सब काम सफलता पूर्वक होंगे।

कैसे करनी है पूजा
तुलसी के पौधे की पूजा सुबह उठ के नहाकर करनी है। पूजा करने के लिए एक लोटे में जल लें और एक बड़ी थाली में थोड़े फूल, टिका, हल्दी, चावल अदि लें और चढ़ाने के लिए माता की चुनरी सब रख लें। उसके बाद तुलसी के पौधे में सब चढ़ा दें। और हाथ जोड़ कर प्रार्थना करे और अपनी मनोकामना बोल दें। और हमें तुलसी के पौधे की पूजा बुधवार और रविवार को नहीं करनी चाहिए।

तुलसी के पत्ते के उपयोग
तुलसी के पत्ते बहुत फायदेमंद होते है और बहुत काम आते है। तुलसी की सूखी लकड़ी को भी हमें संभाल कर रखना चाहिए। तुलसी भगवान कृष्ण को बहुत प्रिय है। बिना तुलसी के उन्हें भोग भी नहीं चढ़ाना चाहिए। तुलसी से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और धन का लाभ भी होता है।