स्ट्रॉबेरी के साथ तरबूज और ड्रैगन फ्रूट की खेती से महिला किसान ने बदली अपनी किस्मत, अब कमा रही महीने के लाखो रुपये ग्राम नगला भिखन में रहने वाली मंत्रवती स्वयं सहायता समूह सखी समूह से जुड़कर अपनी प्रेरणा प्राप्त की हैं। उन्होंने पहले आधे बीघा खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिला था। उन्होंने इसी खेत में तरबूज भी लगाया था जिसकी वजह से वह अच्छी आमदनी कमाने लगी थी।
तरबूज की खेती से अच्छी कमाई हुई
इन्होने सबसे पहले आधे बीघा खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की,जिससे बहुत अच्छा मुनाफा मिला था। इसके बाद उन्होंने उसी खेत में तरबूज भी लगा दिया।वर्तमान में उनके खेतो में पीले तरबूज की भरमार है। इन तरबूजों की कीमत बाजार में मौजूद सामान्य तरबूज से दोगुनी है। जिसकी वजह से मन्त्रवती सखी के मुनाफे में इज़ाफ़ा होने से वह उन क्षेत्र की अन्य महिलाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गयी हैं।
फिर उगाया ड्रैगन फ्रूट
मन्त्रवती देवी ने बताया की स्वयं सहायता समूह की मदद से उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती भी शुरू कर दी थी। ड्रैगन फ्रूट की खेती में फल 3 साल बाद आते हैं और इन पौधे से 25 साल तक लगातार फल मिलते रहते हैं। इस फसल से उन्हें बहुत अच्छा मुनाफा होने वाला है। उन्होंने आगे बताया की पारम्परिक खेती जगह किसान ऐसी फसलें लगाकर कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसे में किसान को गेहूं और धान की जगह पर अब सब्जियों और फलों की और ध्यान देना चाहिए। इसके लिए सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें Royal Enfield की धांसू बाइक लांच होते ही मार्केट में कर रही ताबड़-तोड़ बिक्री, देखिये फीचर्स और कीमत