बिना AC के पंखे और कूलर से निकलेगी बर्फीली हवायें, इन देसी जुगाड़ों से आप भी ले सकेंगे कुंभकरण जैसी सुकून भरी नींद का आनंद आइये आपको बताते हैं कुछ शानदार देसी जुगाड़ जिससे आपका घर बन जायेगा कश्मीर जैसा कूल।
गर्मियों में मिलेगा बर्फीली हवाओं का आनंद
गर्मियों में लोगों को ठंडी हवा का आनंद बहुत ही अच्छा लगता है। लेकिन इसके लिए कई बार बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं और AC खरीदना पड़ता है, लेकिन आप जानते हैं AC के अलावा भी आप अपने घर में पड़े पंखे और कूलर से भी AC जैसी हवा का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ जुगाड़ करने होंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे ही जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आप गर्मी के दिनों में भी सुकून भरी नींद का आनंद ले सकते हैं। यह देसी जुगाड़ आपके पंखे और कूलर में से भी AC जैसी हवा निकालने के काम आने वाले हैं। आईए जानते हैं कौन से हैं यह ट्रिक जो आपके कूलर और पंखे को बना देंगे मजेदार AC।
इन देसी जुगाड़ों से आपको मिलेगी बिना AC जैसी हवा-
- यदि आपके पास भी AC खरीदने का बजट नहीं है और आप भी अपने पंखे और कूलर से ही AC जैसी हवा का आनंद लेना चाहते हैं तो बाजार में ऐसे कई सारे डिवाइस मौजूद हैं, जिनको आप अपने कूलर और पंखे में फिट करके AC जैसी कूल हवा का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब पर इसके लिए आप ऑनलाइन कई सारे ऐसे गैजेट्स देख सकते हैं जिसको आप अपने पंखे और कूलर में फिट करके AC जैसी ठंडी हवा पा सकते हैं।
- अपने पंखे से AC जैसी हवा पाने के लिए आप सबसे पहले इनकी पंखुड़ियां को एक बोरे से लपेट दीजिए। एक-एक पंखुड़ी पर एक-एक बोरा लपेट दीजिए और फिर उसे पानी की सहायता से गिला कर दीजिए। गीले होने के बाद जब भी आप अपने फैन को ऑन करेंगे तो आपका फैन बहुत ही ठंडी-ठंडी और कूल-कूल हवा देगा।
- कूलर से AC जैसी हवा पाने के लिए आपको सिर्फ एक जुगाड़ करना है। इसको करने मात्र से ही आपका कूलर बहुत ही ज्यादा ठंडी हवा फेंकने लग जाएगा। ध्यान रखें कि जब भी आप गर्मियों में कूलर को सेट करें तो इसकी जगह का चुनाव कुछ इस तरह करें जहां से इसकी घास को खुली हवा मिल सके। जब भी इसकी घास को खुली हवा मिलेगी तो यह बाहर से आ रही ठंडी हवा को अब्सॉर्ब करेगा और आपके अंदर घर में बहुत ही ज्यादा ठंडी हवा देने लगेगा।
- आप अपने कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए इसमें बर्फ की सिल्ली का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने कूलर के पानी में बर्फ की एक बड़ी सिल्ली डाल दे जिससे यह बर्फ जैसे ही वह पिघल जाएगी। आपका कूलर बहुत ही ज्यादा ठंडी-ठंडी और बर्फीली हवा फेंकने लगेगा।
- हमेशा ही गर्मियों में अपने पंखे के कंडेनसर को अवश्य ही चेक करें। कई बार हो सकता है कि आपका पंखे का कंडेंसर धीमा होने खराब होने के कारण आपका पंखा धीमी हवा फेंकने लगता है। जिसके बाद आपको बहुत ही ज्यादा गर्मी का अनुभव होने लगेगा। साथ ही आप ध्यान रखें कि आपके पंखे पर बहुत ज्यादा गंदगी और धूल मिट्टी ना जमा हो। यदि आपके पंखे पर बहुत ही ज्यादा गंदगी और धूल-मिट्टी जमा होगी तो आपका पंखा बहुत ही स्लो हवा फेंकेगा जिससे आपको बहुत ही ज्यादा गर्मी का एहसास होगा। इसके लिए हमेशा ही अपने पंखे को साफ रखें और अपने पंखे का कंडेनसर चेक करते रहें।
यह भी पढ़ें 70 रुपए का ये डिवाइस करेगा कमाल, चिलचिलाती गर्मी में खटारा पंखा भी देगा AC जैसी फर्राटेदार हवा…