इस विशेष तकनीक से 1 एकड़ से भी कम जमीन में भिंडी की खेती कर किसान कमा रहा 10 से 12 हजार रुपए प्रति हफ्ता, जानिए कैसे कर रहा है ये कमाल छपरा के किसान संजय कुशवाहा बताते हैं की वह पिछले दो महीने से भिंडी की खेती कर रहे हैं जिसमे उन्होंने विशेष तकनीक लगाकर खेती करना शुरू कर दी है जिससे वो बहुत ही कम जगह में 10 से 12 हजार रुपए प्रति हफ्ता कमा रहे हैं। जिस कारण अब उनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी हो गयी है।

इस विशेष तकनीक का कर रहे इस्तेमाल
भिंडी की खेती करने के लिए संजय एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जिसका नाम है श्री विधि। उन्होंने 10 से 15 इंच के अंतराल पर भिंडी लगाई है, जिससे उनका उत्पादन काफी अच्छा हो रहा है। इस तरह की खेती के अंतराल से भिंडी की फसल जल रही है जिससे बाजार में भी उसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है।

10 से 12 हजार प्रति हफ्ता हो रहा मुनाफा
संजय बताते हैं की 2से 3 हजार रुपए की भिंडी उनके लोकल मार्केट में ही बिक जाती है। उन्हें कहीं दूर भी नहीं जाना पड़ता है। जिस कारण उनकी काफी बचत होती है। और वे आसानी से 10 से 12 हजार का मुनाफा कमा लेते हैं। संजय इसकी खेती में बहुत ही पारंगत हो गए हैं आगे आने वाले भविष्य में उनकी कमाई इससे भी काफी अधिक होगी।
यह भी पढ़ें Brain Quiz: 12 केलों को आप 11 लोगों में बिना काटे कैसे बांटेंगे? दिमाग है तो दो जवाब….