इस शानदार तकनीक से सिर्फ एक ही एकड़ में कमा सकेंगे करोड़ों, जानिए किन फसलों की कर सकेंगे खेती जमीन में खेती करने में कई तरह की समस्याएं आती है हालाँकि वर्टिकल फार्मिंग का आधार भी जमीन ही है बस यहां फसलें जमीन के समानांतर ना उगारक ऊपर की ओर यानी वर्टिकली उगाई जाती हैं। जिससे फसलों की पैदावार भी अच्छी होती है और फसलें भी ज्यादा उगती है जिससे बहुत ज्यादा लाभ होता है। इसमें पुरे एरिया को फसल से कवर कर दिया जाता है इसके बाद आपको वहां कृत्रिम लाइट का इंतजाम करना होता है जो सब्जियों व फलों को पूरे साल उगने में मदद करती है इसका काम उस क्षेत्र के तापमान और नमी को भी आपको कंट्रोल करना होता है।
किस तरह की फसलों की कर सकते हैं खेती
इस तकनीक में आप दो तरह की फसलें लगा सकते हैं फास्ट टर्न क्रॉप और स्लो टर्न क्रॉप। आपको फसलों के दामों के अनुसार चुनाव करना होगा की कौनसी फसल आपको ज्यादा मुनाफा देगी फास्ट टर्न क्रॉप यानि जल्दी उगने वाली सब्जियों में गोभी, धनिया, पुदिना और कई छोटी हरी सब्जियां आती हैं और स्लो टर्न क्रॉप में टमाटर और स्ट्रॉबेरी जैसी चीजें आती हैं इन्हें उगाना मुश्किल होता है लेकिन इनसे कमाई भी शानदार होती है जिस कारण इनसे अच्छा खासा मुनाफा होता है।
एक एकड़ से कमा सकेंगे करोड़ों
इस तकनीक से आप आसानी से खेत की अपेक्षा 10 गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं जिसके बाद आपको बहुत ही कम मेहनत में अधिक मुनाफा आसानी से देखने को मिल जायेगा। इस तकनीक की सहायता से आप किसी भी तरह की फसल को लगाकर उसके मुनाफे को 4 गुना कर सकते हैं जिससे आप बहुत ही कम समय में मालामाल हो जायेंगे।