बिना तार के आएगी बिजली, अब वायर की नहीं होगी जरुरत, जानिये कैसे अब आपके घर जलेगी बिजली

बिना तार के आएगी बिजली, अब वायर की नहीं होगी जरुरत, जानिये कैसे अब आपके घर जलेगी बिजली

बिना तार के आएगी बिजली, अब वायर की नहीं होगी जरुरत, जानिये कैसे अब आपके घर जलेगी बिजली। चारो-तरफ फैले बिजली के तार के जाल से मिलेगा छुटकारा। अब घर-घर आएगी बिना तार के बिजली। जानिए क्या है वैज्ञानिको का दावा।

बिना तार के आएगी बिजली

बिजली का करंट तार में दौड़ते सुना होगा। लेकिन अब बिना तार के बिजली आएगी। अब तार के कनेक्शन की नहीं होगी जरुरत। इस तरह जैसे वायरलेस इंटरनेट है उसी तरह अब वायरलेस बिजली जलते भी देख पाएंगे। दअरसल इस तकनिकी के प्रयास में वैज्ञानिक कई सौ सालो से जुटे है। लेकिन अब वायरलेस बिजली के लिए खोजबीन बड़े ही तेजी से हो रही है। इस तरह अब तार के जाल से छुटकारा मिल जायेगा।

बिना तार के आएगी बिजली, अब वायर की नहीं होगी जरुरत, जानिये कैसे अब आपके घर जलेगी बिजली

यह भी पढ़े अब गोबर से भी करें तगड़ी कमाई प्रोडॅक्ट बना कर करें मार्केटिंग होगा बंपर मुनाफा, आइये जानते है कैसे करें शुरुआत

वैज्ञानिको को मिली सफलता

बिना तार के बिजली पहुंचाने के लिए वैज्ञानिक कई सालों से प्रयास कर रहे है। जिसके बाद वायरलेस बिजली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। यह एक बहुत बड़ी सफलता है। जिसकी जानकारी हमें एक रिसर्च से मिली। यह रिसर्च यूनाइटेड स्टेट नेवल लेबोरेटरी द्वारा किया गया, जो अमेरिका के मेरीलैंड में एक कि.मी. की दूरी तक 1.6 किलो वॉट की बिजली ट्रांसफर की गई। इस तरह इसमें सफलता यह साबित करती है कि अब कुछ सालों में इस दूरी को और बढ़ाया जा सकता है।

बिना तार के आएगी बिजली, अब वायर की नहीं होगी जरुरत, जानिये कैसे अब आपके घर जलेगी बिजली

कैसे मिली सफलता

वायरलेस बिजली लाने का प्रयास तो 150 साल पहले टिकोला टेस्ला ने भी किया था। लेकिन उन्हें इसमें सफलता हाथ नहीं लगी थी। मगर इस बार वैज्ञानिकों ने पूरी तैयारी की। नई टेक्नोलॉजी के जरिये, आखिरकार सफलता हासिल कर ही ली। बता दे कि उन्होंने इसमें माइक्रोवेव वीम का उपयोग किया। जिसके लिए उन्होंने सबसे पहले बिजली को माइक्रोवेव में बदल दिया फिर रेक्टेना एलिमेंट से बने हुए रिसीवर से बिजली हासिल की। इस तरह एक बड़ी कामयाबी इसमें मिली। जिसके बाद यह आशा की जा रही कि बहुत जल्द विश्वभर में इस तकनिकी का इस्तेमाल किया जायेगा।

यह भी पढ़े 9 हजार में MOTOROLA का नया दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है जानिए क्या खास है फीचर्स