Swiggy से खाना ऑर्डर करते समय पापा ने दिया ऐसा Funny Delivery Instruction, जिसे पढ़ आप भी कंट्रोल नहीं कर सकेंगे अपनी हंसी सोशल मीडिया पर आज कल ऐसे कई वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख हम दिन भर हँसते रहते हैं हाल ही में एक ऐसा अनोखा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे इस पोस्ट में एक बच्चे के पापा ने swiggy से खाना आर्डर करते समय ऐसी बात Delivery Instruction में लिख दी है जिसे पढ़कर आप भी लोट पोट हो जायेंगे इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इसे खूब वायरल करने लगे और इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं जिन्हे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे।
यह भी पढ़ें सिर्फ नज़रों के बाज़ीगर ही 3 सेकंड में फूलों के बीच छुपी तितली ढूंढ सकते है, 99% लोग मान चुके है हार
वायरल पोस्ट में दिखा Funny Delivery Instruction
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने स्विगी (Swiggy) पर दिए गए ऑर्डर के स्क्रीनशॉट के साथ एक पोस्ट शेयर किया जिसमे Delivery Instruction में लिखा गया है की “संदीप को बोलो बिट्टू का ऑर्डर है, जल्दी करा दे”, इस पोस्ट को देखकर सभी इस पोस्ट के बेहतरीन मजे ले रहे हैं इस पोस्ट में लिखी बात का सभी बहुत ही ज्यादा मजाक बना रहे हैं कई लोग इसे खूब वायरल भी कर रहे हैं जिससे ये अनोखा Delivery Instruction और लोग भी देख पाए। इस पोस्ट में दिए Delivery Instruction से साफ जाहिर हो रहा है की पापा को उसके बच्चे की भूख का बहुत ही ज्यादा ख्याल है जिस कारण उन्होंने ऐसा Funny Instruction होटल वाले को दे रहे हैं।
देखिये viral post
मिली हैं ढेरों प्रतिक्रिया
इस वायरल पोस्ट को ट्विटर पर @pachtaogaybro पर शेयर किया गया है जिस पर अभी तक हजारों लाइक्स और कमैंट्स मिल चुके हैं इस वायरल पोस्ट पर लोग अपनी बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं लोग इस पोस्ट से काफी खुश हुए। एक यूजर ने लिखा- बस लाइफ में इतनी पहुंच होनी चाहिए। दूसरे ने लिखा- मेरे पापा भी ऐसे ही हैं। इन शानदार प्रतिक्रियाओं के कारण ये पोस्ट और भी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।