सवाल: वह कौन-सा फल है जिसमें बीज और छिलका नहीं होता ? नहीं पता तो आइये हम बताएं। ताकि आपका ज्ञान का भंडार और बढ़ जाएँ।
समान्य ज्ञान
ज्ञान की बातें जितनी जान ले उतनी कम ही होती है। क्योंकि बहुत सी चीज हमें पता नहीं होती। इसीलिए आज हम फिर कुछ नए रोचक ‘प्रश्न’ और ‘पहेलियाँ’ लेकर आए हैं। जिससे सामान्य ज्ञान और मजबूत किया जा सके। बता दे कि इस तरह के सवाल परीक्षाओं में, इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। तब आइये आप भी इन सवालों के जवाब देकर देखिये।

यह भी पढ़े- बूझो तो जानें: किस चीज के सामने आते ही हर चीज दो हो जाती है ? यहाँ जानें इस पहेली का जवाब
सवाल-जवाब
नीचे लिखे सवालों के जवाब अंत में दिए गए है।
1 सवाल- वह कौन-सी चीज है जिसे हम काट तो सकते हैं लेकिन उसके टुकड़े नहीं होते ?
2 सवाल- वह कौन-सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है ?
3 सवाल- उस फल का नाम बताइए जिसे पकने में 2 साल का समय लगता है ?
4 सवाल- वह कौन-सा फल है जो कभी पेड़ पर नहीं पकता है ?
5 सवाल- ऐसी कौन-सी चीज हो सकती है जो फ्रिज में रखने पर भी गरम ही रहती है ?
6 सवाल- वह कौन सा फल है जिसमे बीज और छिलका नहीं होता ?
7 सवाल- किस जानवर की आयु सबसे ज्यादा होती है ?
सभी सवालों के जवाब- 1- समय, 2-मोमबत्ती, 3-अनानास, 4-कीवी, 5-गरम मसाला, 6-शहतूत, 7- कछुआ।
यह भी पढ़े- Bihar Board 10th Result 2024: इस दिन बिहार बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट आ सकता है, जानिये कहाँ से देखें