DJ बंद होने पर शख्स ने OLA स्कूटर के जुगाड़ से बजा दिए गाने, वीडियो देख लोगों के भी थिरकने लगे पैर, आईये देखते है तगड़ा जुगाड़।
OLA स्कूटर से बजाये पार्टी के गाने
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे लड़की स्टेज पर डांस करते नजर आ रही है दरसल ये एक प्री-वेडिंग इवेंट था जिसमे अचानकत डीजे बंद हो गया है डांस करते करते लड़की को रुकना पड़ा पर वहा किसी ने ओला स्कूटर के जुगाड़ से गाने बजा दिए और लड़की डांस करने लगी इस वीडियो को कई साइट्स पर शेयर किया गया है साथ ही कैप्शन में लिखा है की स्टेज सज चुका था दुल्हन डांस परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो रही थी लोग इकट्ठे हो चुके थे और बैठकर इंतजार कर रहे थे लेकिन ये सब रुक गया, क्योंकि पुलिस ने इवेंट प्लानर से म्यूजिक बंद करने को कह दिया लेकिन आखिरकार ऐसा हुआ नहीं मेरा दोस्त एक ओला स्कूटर लाया और दुल्हन के डांस के साथ इवेंट खत्म हुआ उनकी अपनी ही शादी में डांस करने की इच्छा भी पूरी हो गई।
देखें VIDEO
Ola scooter ke music system pe dance. Desi jugaad at its best ??
— SwatKat? (@swatic12) January 11, 2024
True Power of Ola! Turning heads everywhere! @olaelectric @ola_paparazzi @bhash #olaelectric #ola pic.twitter.com/TaGCCpvSHi
जुगाड़ देखकर लोगों के थिरकने लगे पैर
सोशल मीडिया पर इस शानदार गाने के बजने के बात लोगों के भी हाथ पैर थिरकने लगे ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिससे लोग इस वीडियो को कई बार देख रहे है जिससे ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और शख्स का जुगाड़ मशहूर हो रहा है।