10 साल तक गेहूं नहीं होगा खराब, ऐसे करें गेहूं का भंडारण, इस जैविक तरीके से कैंसर जैसी नहीं होगी बीमारी, वीडियो में जानें सही तरीका। आज हम जानेंगे कि गेंहू कैसे स्टोर करना चाहिए। जिससे ना हमें कोई बीमारी हो और ना ही गेंहू खराब होगा।
10 साल तक गेहूं नहीं होगा खराब
अगर आप गेहूं रखते हैं और वह जल्दी खराब हो जाता है या उसमें कीड़े लगते हैं या गेहूं काला हो रहा है तो आज हम जानेंगे कि आप किस जैविक तरीके से गेहूं को स्टोर करें। जिससे गेहूं में कीड़े ना लगे। क्योंकि अगर गेंहू में केमिकल/दवाई डालेंगे तो इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ता है। इस लिए जैविक उपाय करेंगे। बता दे कि यह तरीका बहुत आसान है और ना ही इसमें कोई ज्यादा खर्च आने वाला है तो आईए जानते हैं कि आपको गेहूं किस तरह से रखना चाहिए। ताकि आपका गेहूं सालों साल खराब ना हो, ना उसमें कीड़े लगे और ना ही वह काला हो।
ऐसे करें गेहूं का भंडारण
गेहूं को स्टोर करने का यहां पर हम दो तरीका जानेंगे। एक तरीका मुफ्त का है और एक के लिए आपको बाजार से चूना खरीदना होगा तो आईए जानते हैं यह दोनों तरीके।
- सबसे पहले तो आपको गेहूं को धूप में सुखाना है।
- उसके बाद उसे ठंडा होने देना है।
- फिर उसे रखना है, रखते समय अगर आप चूना का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको बाजार से सूखा वाला चूना लाना है, जो की ठोस होता है।
- फिर उसके छोटे-छोटे टुकड़े करने हैं और कपड़े की पोटली बनाकर उसमें कुछ टुकड़े डालने हैं। बहुत सारी आपको कपड़े की छोटी-छोटी पोटली बना लेनी है। उसके बाद आप जब गेहूं रखेंगे तो जितनी बार आप उसमें गेहूं डालेंगे उतनी बार आपको चूने की एक टुकड़े की पोटली भी डालते जानी है। इस तरह परत लगाकर आप गेहूं रख देंगे। आप अगर एक ड्रम में कुछ पोटली डाल देते हैं तो इससे आपका गेहूं खराब नहीं होगा। ना ही इसमें कीड़े लगेंगे। आइये, जानते हैं मुफ्त का तरीका क्या है।
- अगर आप चूना नहीं खरीदना चाहते तो नीम के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पौधे से नीम की कुछ डालें तोड़ लेंगे और उसे सूखा लेंगे। फिर जब गेहूं आप ड्रम में रखते हैं तो गेहूं के साथ-साथ आप इन सूखी पत्ती और डाली को भी साथ में डालते जाएंगे। इसकी महक तेज होती है। जिसकी वजह से गेहूं में कीड़े नहीं लगते। बता दे कि यह एक कारगर नुस्खा है। आइये, वीडियो में देखिए कैसे सारी चीज बताई गई है।