WhatsApp लाया एकदम नया और शानदार फीचर, अब आप भी बिना किसी लिंक या App के इस ट्रिक से पढ़ सकेंगे दोस्तों के डिलीट मैसेज, 100% करेगी काम

WhatsApp लाया एकदम नया और शानदार फीचर, अब आप भी बिना किसी लिंक या App के इस ट्रिक से पढ़ सकेंगे दोस्तों के डिलीट मैसेज, 100% करेगी काम, आईये हम इस आर्टिकल के जरिये आपको बताते है की कैसे आप इस फीचर्स से अपने दोस्तों के मैसेज पढ़ सकते है।

WhatsApp की नयी सेटिंग…

कई बार आपके दोस्त या परिचित भेजे गए मैसेज को डिलीट कर देते है तो कई बार ऐसा होता है की कई फ्रॉड करने वाले लोग प्रूफ के मैसेज भी डिलीट कर देते है ऐसे में कई बार हमे साबुत दिखने में समस्या हो जाती है, मैसेज डिलीट हो जाने के बाद डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के साथ मेसेज सेंडर और रिसीवर दोनों के डिवाइस सेडिलीट हो जाता है, ऐसे में हमे काफी परेशानी होती है और हम मैसेज नहीं पढ़ पाते है।

WhatsApp

यह भी पढ़ें Infinix GT 10 Pro ने करी Oneplus की हवा टाइट, इसका चमचमाता लुक और कमाल के फीचर्स लोगों को कर रहे है मदहोश

लेकिन इस फीचर से आपको खास ट्रिक के चलते किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है और फोन की सेटिंग्स में जाकर डिलीट किया गया मेसेज पढ़ सकते है, तो आईये अब इस आर्टिकल के जरिये जानते है की आप किन ट्रिक्स को अपनाकर आसानी से मैसेज पढ़ सकते है।

फॉलो करें ये शानदार ट्रिक्स

  • डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको कुछ सेटिंग में बदलाव करने होंगे जिससे आप भी अपने दोस्तों को परिचितों के मैसेज पढ़ पाएंगे।
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको App And Notification का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लीक करना है।
  • फिर नीचे स्क्रोल करने के बाद आपको Notification History का विकल्प दिखेगा, इसके सामने दिख रहे टॉगल को आप ऑन कर दे।
  • फिर नोटिफिकेशन हिस्ट्री में ही आपको डिलीट मैसेज सारे दिख जायेंगे ये काफी आसान तरीका है जिससे आप दोनों तरफ से डिलीट हुए मैसेज को देख सकते है।
  • नोटिफिकेशंस हिस्ट्री फीचर फोन में आने वाले नोटिफिकेशंस का रिकॉर्ड रखता है और फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशंस यहां देखे जा सकेंगे। आप वॉट्सऐप मेसेज के नोटिफिकेशन के आलावा भी आप अन्य मैसेज देख सकते है।

यह भी पढ़ें गरीबों की बचत कराने आ गया है OnePlus 11R का डैशिंग स्मार्टफोन, इसके एडवांस फीचर्स देख चमक उठेंगी आपकी ऑंखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now