घर बैठे सिर्फ साबुन पैक करके होगी तगड़ी कमाई, जानिए कैसे मिलेगा काम, किन दस्तावेजों से होगी जरुरत। आज हम आपको घर बैठे आसान से काम के बारें में बताने जा रहे है, जिसे आपकी अच्छी-खासी कमाई हो सकती है। आइये जाने यह काम आपको कैसे मिल सकता है।
साबुन पैकिंग का काम
आजकल घर बैठे ही बहुत सारे काम मिल रहे है, जिसे करके हजारों रु की कमाई की जा सकती है। इसी कड़ी में आज हम साबुन पैकिंग के काम की बात कर रहे है। जिससे हर महीने करीब दस हजार रु से भी ज्यादा की कमाई की जा सकती है। इसके लिए किसी डिग्री की भी जरुरत नहीं है। अगर आप यह काम करना चाहते है तो आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपकी फोटो, फोन नंबर और बैंक खाता डिटेल से काम हो जायेगा। चलिए जाने किन लोगो को साबुन पैकिंग का काम मिल सकता है और इसके लिए उन्हें क्या करना होगा।
साबुन पैकिंग का काम किसे मिल सकता है
- जिनकी आयु 18 साल या इससे अधिक हो।
- जो भारत देश का नागरिक हो।
- जिनका घर साबुन कंपनी के फैक्ट्री के पास हो।
- जिनके घर में समान रखने की पर्याप्त जगह। (इस जगह के बारें में कंपनी बताएगी)
साबुन पैकिंग का काम कैसे मिलेगा
साबुन पैकिंग का काम लेने के लिए अगर आप ऊपर बताई गई पात्रता को रखते है तो अपने आस-पास की साबुन बनाने वाली कंपनी में जाकर बताएं की आपको घर से साबून पैक करने का काम चाहिए। जिसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा। जिसे भरकर कंपनी में जमा करके एक रशीद आप ले सकते है।