Weather Alert: MP में एक साथ बन रहे हैं 5 नए सिस्टम भारी बारिश और तेज आँधियों के साथ हो सकती है भयंकर तबाही

Weather Alert: MP में एक साथ बन रहे हैं 5 नए सिस्टम भारी बारिश और तेज आँधियों के साथ हो सकती है भयंकर तबाही हाल ही में मौसम विभाग ने सुचना दी है की MP में एक साथ 5 सिस्टम सक्रीय होने के कारण भारी तबाही मच सकती है जिससे काफी नुकसान हो सकता है। MP के कई जिले पहले से ही बाढ़ ग्रस्त हो चुके हैं जिस कारण वहां की हालत काफी गंभीर है यदि और बारिश हुई तो पुरे शहर ही डूबने की सम्भावना है।

चक्रवात से बन रहा है मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी है की बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने और मानसून द्रोणिका के MP से होकर गुजरने के कारण MP में एक साथ कई सिस्टम एक्टिवटे हो रहे हैं जिस कारण MP का मौसम तेजी से बदल रहा है। शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर व उज्जैन में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है जिस कारण कई जिले काफी खतरे की स्थिति में है।

भारी बारिश की है सम्भावना
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार भोपाल, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, पन्ना, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानुपर, रतलाम, देवास, उज्जैन, रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर,आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है कई जिलों में बाढ़ के हालात बनने की भी चेतावनी जारी की गयी है।