गंदी बाल्टी में पड़े काले-पीले-सफ़ेद जिद्दी दाग को साफ करने के आसान तरीके, स्टील-प्लास्टिक दोनों बाल्टी हो जाएगी चकाचक, जाने कैसे

गंदी बाल्टी में पड़े काले-पीले-सफ़ेद जिद्दी दाग को साफ करने के आसान तरीके, स्टील-प्लास्टिक दोनों बाल्टी हो जाएगी चकाचक, जाने कैसे। बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली बाल्टी को चमकाने के लिए हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आये है। आइये उनके बारें में जानते है।
गंदी बाल्टी में पड़े दाग को साफ़ करें
बाथरूम को आप कितना भी साफ़ कर लीजिये अगर बाल्टी में कई रंग के दाग लगे है तो बाथरूम गंदा ही लगता है। साथ ही गंदी बाल्टी का इस्तेमाल करने से बीमारी भी फ़ैल सकती है। इस लिए आज हम बाल्टी को साफ़ करने के बारें जानेंगे। जिसमें कम खर्च और मेहनत लगेगी।

जिद्दी दाग को साफ करने के आसान तरीके
- नींबू का रस- नींबू के रस से कई तरह के जिद्दी दाग साफ़ किये जा सकते है। फिर चाहे वो कपड़ो के दाग हो या स्टील के बर्तन या टाइल्स सभी में इसका इस्तेमाल होता है। इसी तरह बाल्टी को साफ़ करने के लिए नींबू के रस को लगाकर 30 मिनट के तक छोड़ दीजिये इससे बाल्टी साफ़ हो जायेगी।
- साबुन से बाल्टी को साफ कैसे करें- साबुन से कई लोग सफाई करते है। लेकिन साफ़ नहीं होता। मगर बाल्टी को पहले गर्म पानी में डालकर फिर साबुन लगाया जाए तो वह ज्यादा असरदार होगा। इसके बाद किसी ब्रश से थोड़ा रगड़कर कुछ समय के लिए छोड़ दे जिससे अच्छे से साफ़ हो जाए।
- विनेगर से बाल्टी साफ़- जिस बाल्टी में सफ़ेद जिद्दी दाग बहुत ज्यादा है तो उसे विनेगर से साफ़ कर सकते है। जिसके लिए विनेगर को बाल्टी में लगाकर करीब 20 मिनट तक उसे रहने से और ब्रश से रगड़ के पानी से साफ़ कर लें। आइये दो और तरीको के बारें में जानते है।

- बेकिंग सोडा का इस्तेमाल- इससे भी दाग साफ़ किये जा सकते है। जिसके लिए पानी के साथ इसे घोलकर बाल्टी पर लगा दें फिर थोड़ी देर में रगड़ के साफ़ कर दें। जिससे सारे दाग निकल जायेंगे।
- बेकिंग पाउडर- बाथरूम की जिद्दी दाग वाली बाल्टी को साफ़ करने में बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है। जिसके लिए डिशवॉशिंग लिक्विड, नींबू का रस और बेकिंग सोडा के साथ मिलाना होगा। इसके बाद बाल्टी में इस मिश्रण को डालना है। फिर उसे किसी ब्रश या कपड़े से रगड़ देना है। फिर दस मिनट के लिए रखकर वापस से रगड़कर पानी से धो लीजिये। इस तरह इन घर में रखी चीजों से बाल्टी साफ़ की जा सकती है।