पंखा-कूलर क्यों लेना जब Voltas का धांसू AC आधे रेट में खरीदने का मिला मौका, जानिये क्या है ऑफर

पंखा-कूलर क्यों लेना जब Voltas का धांसू AC आधे रेट में खरीदने का मिला मौका, जानिये क्या है ऑफर। आज वोल्टास के शानदार AC के बारें में जानेंगे।

Voltas का धांसू AC

चिलचिलाती गर्मी और आग जैसी लू की लपटे जब बाहर चलती है, तो पंखा-कूलर नहीं AC की जरुरत पड़ती है। जिसमें अगर बजट कम है फिर भी AC लगवा सकते है। क्योंकि वोल्टास की एसी में कमाल का ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद यह शानदार एसी घर में लगा सकते हैं, और इसमें बेहद कम खर्चा आएगा। क्योंकि फिलहाल वोल्टास का 1.5 टन स्प्लिट एसी आधी कीमत पर मिल रहा है। जी हां चलिए जानते हैं कितने % का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद कीमत आधी हो जाएगी।

पंखा-कूलर क्यों लेना जब Voltas का धांसू AC आधे रेट में खरीदने का मिला मौका, जानिये क्या है ऑफर

यह भी पढ़े- सुस्त पंखा भी बनेगा रॉकेट, इस पुर्जे को बदलकर देखें, कमरे के हर कोने में जायेगी फर्राटे-दार हवा, जानें कैसे

आधे रेट में खरीदने का मिला मौका

वोल्टास की एसी मजबूत और कमाल की होती है। इसको 5 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है। वही ऑफर की बात करें तो वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी अभी फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर 50% डिस्काउंट के बाद 37,900 में मिल रही है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 75,990 है। लेकिन अगर बीओबीकार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सिटी ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट का लाभ उठाकर सस्ते में एसी ले सकते हैं। लेकिन अगर आप इस एसी को 30,000 में लेना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं उसके लिए क्या करना होगा।

30 हजार में कैसे मिलेगा Voltas का AC

वोल्टास की एसी 30,000 में भी खरीद सकते हैं। जिसके लिए पुरानी एसी की जरूरत होगी। जी हां आपको बता दे कि फ्लिपकार्ट पर अगर पुराने एसी से एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हैं तो 5,400 की और छूट मिल जाएगी। इसके बाद यही एसी ₹30000 में मिल जाएगी। इस तरह गर्मियों में छुटकारा पाने के लिए घर में 30,000 की एसी लगा सकते हैं, वह भी वोल्टास की।

यह भी पढ़े- ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा, फ्री में बदली जा रही है फोन की खराब स्क्रीन और बैटरी, जानें कैसे उठाएं फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now