Vivo Y18 ने शाइन लुक और दमदार डिस्प्ले से मार्केट में लगाई आग, कमाल के फीचर्स के साथ Samsung को कर रहा है bye-bye, आईये इस आर्टिकल के जरिये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Vivo Y18 फीचर्स
Vivo Y18 में 6.56-इंच का एलसीडी HD+ डिस्प्ले दिया गया है इस पर 1612×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269ppi पिक्सल डेनसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट, 840निट्स ब्राइटनेस, 83% NTSC गैमट, TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। वीवो के इस नए मोबाइल फोन में एंट्री लेवल मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट लगाया गया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मौजूद है।’
Vivo Y18 स्टोरेज
यह मोबाइल 64GB और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। यही नहीं इसमें 4 GB LPDDR4X RAM और 4GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट है। Vivo Y18 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, 150% वॉल्यूम बूस्ट जैसे कई ऑप्शन हैं। फोन में डुअल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS, गैलीलियो, BeiDou, और USB टाइप सी सपोर्ट है। Vivo Y18 मोबाइल ब्रांड के FunTouchOS 14 और एंड्राइड 14 पर आधारित रखा गया है। नए वीवो मोबाइल Y18 का वजन 185 ग्राम और डायमेंशन 163.63 × 75.58 × 8.39 मिमी है।
Vivo Y18 कैमरा और बैटरी
मोबाइल में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर है जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। जबकि बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और VGA सेंसर LED फ्लैश के साथ मिलता है। Vivo Y18 फोन में इसे लंबे समय तक चलाने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक है।
Vivo Y18 कीमत
इसके 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत केवल 8,999 रुपये रखी गई है, वही Vivo Y18 का 4GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन सिर्फ 9,999 रुपये का है, आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम के जरिये अपना बना सकते है और इसके कई ऑफर्स और Emi ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते है।