विशाल ददलानी ने कुलविंदर कौर को किया जॉब ऑफर तो सोना मोहपात्रा ने लगा दी क्लास, जानिए क्या है पूरा माज़रा जैसा की कंगना रनौत का थप्पड़ कांड पूरे देश में चर्चा का कारण बना है। इस पर बॉलीवुड से कई सितारों ने रिएक्ट किया है। इस थप्पड़ कांड में सिंगर विशाल ददलानी ने जो कहा, उससे सोशल मीडिया पर कमेंट्स का उफान आ गया है तो आइये जानते है क्या है ये माज़रा…
विशाल ददलानी ने कुलविंदर कौर को किया जॉब ऑफर
जैसा की कंगना रनौत थप्पड़ कांड में रवीना टंडन से लेकर शबाना आजमी से लेकर कई सितारों ने सपोट किया है और एक्ट्रेस के सपोर्ट में अपनी बात रखी। वहीं सिंगर विशाल ददलानी ने कुछ ऐसी बात बोल दी है, जिसके बाद ये विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कुलविंदर कौर को नौकरी देने की बात कही, जिस पर अब बी टाउन की दूसरी सोना मोहापात्रा कौर ने रिएक्ट किया। विशाल ददलानी ने अपने रीजन देकर कंगना का साथ न देने की वजाए कुलविंदर कौर का समर्थन करने की बात बोली है। जिस पर सोना मोहपात्रा का गुस्सा फुट गया है और उन्होंने कमेंट कर सीखा दिया सबक.
यह भी पढ़े अयोध्या को रामायण के इस कलाकार ने कहा ‘Selfish’, तो चाखा दिया उर्फी जावेद ने मजा
सोना मोहपात्रा का फुटा गुस्सा
इस मामले में सोना मोहापात्रा ने कमेंट कर बोली की, ‘जिस ‘स्पाइन’ की बात हो रही है, वो मल्टिपल एक्यूस्ड सीरियल मोलेस्टर अनु मलिक जैसे लोगों के बगल में जजेस सीट पर बैठते हैं और जब मेरे जैसे कलीग्स उन्हें रियलिटी शो के टॉक्सिक कल्चर पर बोलने के लिए कहते हैं, यह कहते हुए कि पैसा कमाके देश से निकलना है…।”
यह भी पढ़े कंगना रनौत का ये सच जानकर आपके भी कान हो जायेंगे खड़े, इतनी संपत्ति की अब है मालकिन, हुआ बड़ा खुलासा