Viral Wedding Story: शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन ने में छपवाई ऐसी गजब की बात, लोग बोले- क्या बिज़नेस डील है….

Viral Wedding Story: शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन ने में छपवाई ऐसी गजब की बात, लोग बोले- क्या बिज़नेस डील है….लोग अपनी शादी को बहुत ही ज्यादा अच्छा बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं जिस कारण लोग तरह-तरह के आईडिया लगाते हैं हाल ही में एक कार्ड वायरल हो रहा है जिसमे लिखी बात आपको भी हैरानी में डाल देगी। आमतौर पर कार्ड में सिर्फ वेन्यू और डेट्स के अलावा मेहमानों को बुलाने के लिए लोग बच्चों की मनुहार और शेर-शायरियां भी लिख देते हैं। लेकिन एक शख्स ने अपने शादी के कार्ड में कुछ ऐसा लिखवा दिया जिससे लोग भी काफी आश्चर्यचकित हो गए हैं।

Viral Wedding Story: शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन ने में छपवाई ऐसी गजब की बात, लोग बोले- क्या बिज़नेस डील है….

यह भी पढ़ें Jugaad video: आप भी बनना चाहते है जुगाड़ू….. तो सुई में धागा डालने का ये कमाल का जुगाड़ सिर्फ 3 सेकंड में करेगा आपका काम आसान

दूल्हा-दुल्हन ने छपवाया गजब का कार्ड

शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दूल्हा-दुल्हन ने एक अनोखी बात लिख दी है जो लोगों को काफी ज्यादा अजीब लग रही है लोग इस पोस्ट पर काफी कमैंट्स कर रहे हैं इस वीडियो पर भेजे गए निमंत्रण में दूल्हे का नाम आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से जुड़ा हुआ दिखाया दे रहा है, जबकि दुल्हन का नाम आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है जिस कारण लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है की उन्होंने ऐसा क्यों किया।

देखें post

Viral Wedding Story: शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन ने में छपवाई ऐसी गजब की बात, लोग बोले- क्या बिज़नेस डील है….

यूज़र्स ने दिए कमाल के रिएक्शंस

वायरल तस्वीर को ट्विटर पर @mister_whistler नाम के अकाउंट से वायरल किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- शादी करने के लिए प्यार काफी है। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी कई शानदार प्रतिक्रियाएं दी हैं एक ने लिखा- ये किसी बिजनेस डील की तरह है। दूसरे ने कमेंट किया- ग्रेड्स भी लिख दो यार। इस शानदार पोस्ट को देख लोग भी हैरान है की यह किस तरह का कार्ड है।

यह भी पढ़ें Jugaad Video: किसान भाइयों ने तगड़े जुगाड़ से बनाया बिना बिजली सिंचाई करने का फार्मूला….वीडियो देख इंजीनियरों का भी हिल गया दिमाग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now