Viral video: इस बच्ची गाने की धुन में अपने डांस स्टेप्स और एक्प्रेशन से लोगो का दिल जीत लिया है वीडियो देख आप भी हो जायेंगे इसके दीवाने तो आइये देखते है वीडियो में बच्ची का डांस।
Viral video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने के बाद हर किसी को अपना कंटेंट बनाकर उसे इंटरनेट पर पहुंचने की छूट मिल गई है कुछ लोग तो इस आजादी का अच्छा फायदा उठा रहे हैं और कुछ कंटेंट बनाकर लोगों के बीच फेमस हो रहे हैं लेकिन कुछ लोग अपने खराब टैलेंट के लिए भी काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की वायरल हो रही है जो की अपने शानदार डांस से लोगों को दीवाना बना रही है।
बच्ची ने किया गाने की धुन पर शानदार डांस
जैसा की आप इस वायरल वीडियो में देख सकते है की यह वीडियो स्कूल टाइम की है। बच्ची के डांस के समय पीछे उसके दोस्त और भी बच्चे खड़े हैं वो अपनी दोस्त का उत्साह बढ़ाने के लिए उसे चीयर कर रहे हैं। बच्ची अपने दोस्तों के चियर अप से और भी जोश में आ जाती है। साथ ही सारे बच्चे मिलकर इस टाइम को इन्जॉय कर रहे हैं। बच्ची का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल हुई वीडियो
हम आपको बता दे कि यह वीडियो X पर किसी @Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है- “एक वीडियो जिसने हमारा दिन बेहतर बना दिया, छोटी लड़की ने शानदार डांस किया।” वायरल वीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे है
देखें Video
A video that made our day better, the little girl dances wonderfully pic.twitter.com/9WkYvURFuj
— Enez Özen (@Enezator) July 13, 2024