Viral Video: ये हाथी रखता है फुटबॉल खेलने का शौक, वीडियो में गजराज महाशय को खेलता देख लोग हुए इम्प्रेस…
Viral Video
सोशल मीडिया की इस दुनिया में अनोखी वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देख हम भी काफी चौक जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी गार्डन में फुटबॉल खेलता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देख लोगों को काफी आनंद आ रहा है। आईए देखते हैं।
वायरल वीडियो में नजर आया प्यारा हाथी
हाथी के खेल को देख लो, काफी खुश हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं। कैसे मैदान पर फुटबॉल खेलते हुए हाथी नजर आ रहा है। वह फुटबॉल को की करने के लिए अपनी सूंड का उपयोग कर रहा है। यह वीडियो देखने में काफी आश्चर्य चकित लग रहा है।
देखें Video
Even the Elephant ? is playing better football than our NT #KBFC #Indianfootball pic.twitter.com/zEo01gmTnQ
— Sayan Bikash Mahato (@SayanBikash) April 4, 2024
वीडियो में हाथी को खेलता देख लोग हुए इम्प्रेस
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग खाते की काफी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने कभी भी फुटबॉल खेलता हुआ हाथी नहीं देखा है जिसके बाद लोग इस वीडियो का काफी आनंद ले रहे हैं और अपने दोस्तों और परिचितों को भी इस वीडियो को खूब शेयर कर रहा है।