Viral Video : टाइगर ने दिखाया ऐसा खतरनाक मंजर जिसे देख आपकी भी काँप जाएगी रूह वायरल वीडियो में दिखी पूरी सच्चाई

Viral Video : टाइगर ने दिखाया ऐसा खतरनाक मंजर जिसे देख आपकी भी काँप जाएगी रूह वायरल वीडियो में दिखी पूरी सच्चाई इस बेहतरीन दृश्य को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जयंत शर्मा ने भी कैमरे में कैप्चर किया और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दुनिया के साथ साझा किया ये वीडियो बांधवगढ़ नेशनल पार्क का है। लेकिन इस वीडियो ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए जिससे लोग देखकर काफी डर गए।

Video: टाइगर ने दिखाया ऐसा खतरनाक मंजर जिसे देख आपकी भी काँप जाएगी रूह वायरल वीडियो में दिखी पूरी सच्चाई

यह भी पढ़ें DYNAMO: बिना बिजली और बिना किसी बैटरी के जलती है ये लाइट जानें क्या है वो विशेष तकनीक जिससे संभव हो पाता है ये जादू

वीडियो में देखा खतरनाक मंजर

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि टाइगर घास चर रहे मवेशियों में से एक को अपना शिकार बनाता है, और जब उसे खींचकर झाड़ियों के पीछे ले जा रहा होता है तो वह जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों के वाहनों के सामने से गुजरता है। ऐसे में लोग इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैद कर लेते हैं लोग इसे बनाकर तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं जिससे ये वीडियो बहुत ही ज्यादा फेमस हो जाती है और लोग इस खतरनाक मंजर का बहुत ही लुफ्त उठाते हैं।

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Csf5SIiBP7V/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
Video: टाइगर ने दिखाया ऐसा खतरनाक मंजर जिसे देख आपकी भी काँप जाएगी रूह वायरल वीडियो में दिखी पूरी सच्चाई

लोगों ने कैद किया ये अद्भुत नजारा

यह अद्भुत नजारा फोटोग्राफर जयंत शर्मा (@Jayanth_Sharma) ने 21 मई, रविवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – बांधवगढ़ का यह युवा नर टाइगर मवेशियों का शिकार करने में उस्ताद है। इस वीडियो को दो हजार से अधिक लाइक्स और तमाम कमेंट मिल चुके हैं। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि क्या जबरदस्त साइट है। लोगों को ये मंजर भले ही ज्यादा खतरनाक न लगा हो लेकिन वीडियो बनाने वालों की रूह जरूर काँप गयी होगी इतने नजदीक से जंगल के राजा का शिकार देखना बहुत ही कम लोगों का नसीब होता है।

यह भी पढ़ें Cultivation News: इस फल की खेती आपको कर देगी मालामाल हर महीने कमाएंगे हजारों रुपए जानिए कैसे की जाती है खेती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now