Viral Video: पकिस्तान की हार पर Cutie का टूटा दिल💔, दर्द भरी बातें सुनकर भारत के नौजवानो ने लगाये हँसी के जोरदार ठहाके
Viral Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वक्त एक वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हुए जा रहा है जिसे देख भारत के लोग अपनी हंसी को काबू नैन कर पा रहे है वीडियो में एक क्यूटी फैन ने मैच में पकिस्तान ही हार को लेकर कुछ ऐसी दर्द भरी बातें कही जिसे सुनने के बाद आप भी चौक जायेंगे और अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे, हाल ही में पकिस्तान ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का अभियान अमेरिका के खिलाफ शुरू किया, पहले ही मुकाबले में टीम को हार की मात खानी पड़ गयी जिस पर क्यूटी ने बड़ी ही दिल टूटने वाली बाते कहीं है आईये देखते है पूरा वीडियो।
पकिस्तान की हार पर Cutie का टूटा दिल💔
क्यूटी की दर्द भरी बाते कहने के पीछे का मामला था की टीम्स का टॉस हुआ जिसमे टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 44 और शादाब खान के 40 रनों के पावर पर 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाए। फिर यूएसए के लिए नोस्तुश केंजीगे ने 3 विकेट चटकाए फिर सौरभ नेत्रवलकर को 2 बार सफलता प्राप्त हुयी जिसके बाद पकिस्तान के फैंस का फिर एक बार दिल टूट कर चकनाचूर हो गया।
देखें Video
After defet pakistani fan ne di galiyan #PakvsUSA #Superover pic.twitter.com/jqG9DY2OCL
— Indian cricket fan (@Kuldeep01631232) June 6, 2024
वीडियो देख लोगों ने लिए खूब मजे
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद इस वीडियो को देख लोग क्यूटी की बातें सुनकर काफी ज्यादा हंसी मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही वही पाकिस्तान फैंस क्यूटी की बातों पर यकीन कर रहे हैं और उनका भी दिल टूट चुका है। वहीं भारत के नौजवान इस क्यूटी की दर्द भरी बातों को सुनकर काफी ज्यादा हंस रहे हैं और अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहे हैं। पाकिस्तान की ऐसी हार देख कर भारत और अमेरिका के लोगों को काफी ज्यादा मजा आ रहा है। साथ ही लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी शेयर करके इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं।