Viral video: पहाड़ी गाने पर विदेशी कपल ने किया देसी डांस, फिदा हो गए बैठे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Viral video: यह कपल के डांस स्टेप्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. सभी कपल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में विदेशी कपल एक पहाड़ी गाने पर देसी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके स्टेप्स में लोगों का दिल जीत लिया है और लोग इस कपल के ऊपर फिदा हो गए हैं साथ ही लोग इनके तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जहां एक तरफ हम भारतीय अपने कल्चर को भूलते जा रहे हैं और अपनी स्थाई भाषा में बात करने भी शर्माते हैं वहीं ये कपल ने बी न किसी हिचकिचाहट के पहाड़ी गाने पर डांस कर रहा है।

Viral video

यह भी पढ़ेBhabhi Dance Video: भाभी का यह डांस वीडियो देख हो जाएंगे दीवाने डीजे पर लगाए शानदार ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

पहाड़ी गाने पर विदेशी कपल ने किया देसी डांस

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि यह कपल न केवल पहाड़ी गाने पर डांस कर रहा है, बल्कि एकदम पर्फेक्ट तरीके से ताल से ताल भी मिल रहा है “त्यार हाथ मैं भल छाजिरो लिखिया रुमालालिखिया रूमाला रे, लिखिया रूमाला… सुरा सुरा हवा चली साड़ी संभाला, साड़ी संभाला रे छोरी साड़ी संभाला” गाने पर डांस के इस वीडियो को देखने के बाद लोगइस कपल 63 हजार से ज्यादा लाइक हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हम आपको बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी rachana_thepoetic_nature_love नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- “पहाड़ के रंग, रंग लेते हैं सबको अपने रंग” साथी इस वीडियो मैं लोग अपने शानदार कमेंट लिख रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखा-“मैं इन्हें जनता हूं, ये पिथौरागढ़ इंटरनेशनल लर्निंग सेंटर के मालिक हैं. मैंने यहां से पढ़ाई की है. ये एक स्वीट कपल हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “जब ये हमारे कल्चर को अपना सकते हैं, तो हम क्यों भूल रहे”. इस वीडियो ने साबित किया है कि इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. इस विदेशी कपल ने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

देखें Video

यह भी पढ़े पापा की परियां पागल नहीं है 3 लाख रुपए देकर इस जंगल में आकर निकालती है गुस्सा, आप भी लाठियां पीट-पीटकर निकालना चाहते है अपना गुस्सा तो देखिये वीडियो…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now