Viral video: सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मैथ के सारे साइन डांस स्टेप द्वारा सिखाते हुए दिखाई दे रहा है।
गणित के चिन्ह पर आधारित हैं डांस स्टेप्स
इंडोनेशियन मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में डांस सिखाने वाला नौजवान मैथ्स का हर साइन बताते नजर आ रहा है इस अनोखे वीडियो को देख लो हैरान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर dancingprofessor नाम के अकाउंट में शेयर किया है। इस वीडियो में एक शख्स डांसिंग क्लास जैसे एक हाल में अकेले डांस स्टेप करता नजर आ रहा है उसके इस डांस स्टेप्स मैथ्स सिंबल पर आधारित है जैसे गुणा, भाग, जोड़ ,घटाना, प्रतिशत, बराबर, सिग्मा और भी कई साइन है वह कलात्मक ढंग से बॉडी को मोड़कर इस तरह का पोज़ बनाकर डांस करता नजर आ रहा है।
इस वीडियो के पार्ट-तीन के जारी होने का इंतजार
‘हाउ वुड डिफरेंट मैथ सिंबल्स डांस’ का पार्ट 2 बताई जा रहे वीडियो को अब तक करीब एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है कहीं हजारों व्यूवर्स ने मनोरंजन से भरे इस वीडियो पर अपनी राय दी है वीडियो के पार्ट 3 के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं और तारीख पूछ रहे हैं साथ ही इस उम्मीद में है फिजिक्स के सिंबल पर भी ऐसी डांस वीडियो बनाई जाए। जिससे कि बच्चों को पढ़ने में और भी आसानी हो सकती है।
एक यूजर्स बोले ‘क्या इसका रियल लाइफ में कोई यूज़ है’
इस वीडियो पर लोग कई सारे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखा ऐसा ही होता है जब मैं टीचर डांस सीखने लग जाए। दूसरे इंसान ने लिखा अब यह भी मैथ्स….. आखिर, यह कब तक हमारा पीछे छोड़ेगा। साथ ही एक यूजर ने सवाल किया की-‘क्या इसका रियल लाइफ में कोई यूज़ है। ‘