Viral Video: महिला का बेलन गया गुम तो पूरी बनाने के लिए लगाया सुपर आईडिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई video

Viral Video: महिला के पुरी बनाने के इस तकनीक को देखकर पूरा सोशल मीडिया हैरान है और यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आईए देखते हैं इस वीडियो को।

Viral Video

जैसा कि खाने में पूरियां हर किसी को पसंद होती है साथ ही इसे बनाने में काफी समय लगता है खास कर अगर बहुत सारी पूरियां बनानी हो तो उन्हें बेलने में भी समस्या आती है, लेकिन इस वीडियो में आप देख कर सीख सकती हैं कि यह महिला कि अनोखे अंदाज से पूरियां बना रही है महिला के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा दिया है. जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं तो आईए देखते हैं महिला ने कैसे यह तकनीक अपनाई है।

यह भी पढ़े Viral video: पहाड़ी गाने पर विदेशी कपल ने किया देसी डांस, फिदा हो गए बैठे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

महिला ने लगाया सुपर आईडिया

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला आटे की लोई बनाकर बटर पेपर में रखती है। 5 से 6 गोल-गोल लॉय को रखने के बाद वह चकले से दबाकर फटाफट गोल-गोल पूरियां बनती है और तुरंत तेल में तलने लगती है। हम आपको बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी @itz__ruchi____123  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया कि-‘बिना बेलन की पूरी’ ।

लोगों ने किये जबरजस्त कमेंट्स

जैसा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है साथ ही इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शंस भी तेजी से दे रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखते हुए कहा कि-‘ ये असल में सुपर आइडिया है। दूसरे यूजर ने लिखा है- औरतों का दिमाग घुटने में कहने वालो देख लो। तीसरे यूजर ने लिखा है- सोच रही थी पूरी बनाने वाली मशीन लाने की , अब आइडिया मिल गया है , मशीन कैंसिल। चौथे यूजर ने लिखा है- ये तकनीक भारत के बाहर नहीं जानी चाहिए। कई यूजर्स ने लिखा है कि बैकग्राउंड म्यूजिक हंसी वाली डालने की जरूरत नहीं थी क्योंकि ये वाकई काफी अच्छी ट्रिक है।

देखें Video

यह भी पढ़े इस मास्टरमाइंड जुगाड़ ने काम वाली की कर दी छुट्टी, लड़कों ने 10 सेकंड में आटा गूंथने की बतायी शानदार ट्रिक…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now