Viral video: कपल ने अपनी Engagement पर किया शानदार डांस, लूट लिया लोगों का प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

Viral video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कपल के शानदार डांस परफॉर्मेंस तेजी वायरल हो रहा है. तो आइये देखते है इस वीडियो में कपल का डांस।

कपल ने अपनी Engagement पर किया शानदार डांस

शादी ब्याह में जब तक नाच गाना ना हो तब तक रौनक नहीं आती परिवार के सभी सदस्य और दोस्तों के डांस परफॉर्मेंस से सगाई से लेकर संगीत तक हर फंक्शन में धूम रहती है। इन दोनों शादी फंक्शंस में दोस्त और परिवार वालों के साथ-साथ दूल्हा दुल्हन भी डांस करने से नहीं शर्माते हैं। कपल के डांस परफॉर्मेंस से शादी के फंक्शन में चार चांद लगा दिए हैं दूल्हा और दुल्हन के शानदार डांस परफॉर्मेंस में सोशल मीडिया पर आग लगा दी है साथ ही डांस परफॉर्मेंस देखकर लोग इंप्रेस भी हो रहे हैं।

यह भी पढ़े Viral video: बेटे की शादी में मम्मी-पापा ने किया गोविंदा के गाने पर स्टेज तोड़ डांस, देखती रह गई सारी पब्लिक, वायरल हुआ वीडियो

नॉन डांसर दूल्हे का शानदार डांस

हम आपको बता दें कि यह वीडियो साउथ इंडिया का है जिसमें दूल्हे के डांस लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। सगाई के बाद इस साउथ इंडियन जोड़े ने स्टेज पर खूब जमकर डांस किया। कपल के खूबसूरत परफॉर्मेंस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लौट रहे हैं वीडियो को अब तक मिलियंस व्यूज भी मिल चुके हैं। कपल ने सगाई के 2 साल पूरे होने के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संगीत के खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस की एक क्लिप शेर की है बैकग्राउंड आवाजों से पता लगाया जा सकता है कि वहां मौजूद लोग इनके डांस परफॉर्मेंस से कितना ज्यादा इंप्रेस हो रहे हैं और एंजॉय भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ritika_viswanath नाम के अकाउंट से शेयर किया है साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस कपल पर प्यार भी लूट रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखा-‘”कौन कहेगा कि दूल्हा नॉन डांसर है? डांस का मतलब है गाने को एन्जॉय करना जो वह बखूबी कर रहा है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह वीडियो देखकर दिल खुश हो गया.”

देखें Video

यह भी पढ़े Viral video: मैथ्स के टीचर ने डांस कर सिखाया बच्चों को Math Symbols, जोड़, घटाना, गुणा, भाग के दिखाए ऐसे स्टेप्स बच्चे हो गए दीवाने, सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now