Viral video: सोशल मीडिया पर अंकल का यह डांस वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग एंजॉय कर रहे हैं और अंकल की खूब सारी तारीफें कर रहे हैं आईए देखते हैं यह वीडियो ।
चलती ट्रेन में हुई मौज-मस्ती
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां लोग इस वीडियो को देखकर काफी एंजॉय कर रहे हैं और अंकल की खूब तारीफें भी कर रहे हैं अंकल की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ट्रेन में मौज मस्ती की बात ही अलग होती है ट्रेन में बारात जा रही हो या फिर दोस्तों का कोई ग्रुप हो सफर में और भी मजा आ जाता है ऐसे में अगर गाने बजाने की व्यवस्था हो तो क्या ही कहना ।

चलती ट्रेन में अंकल ने किया हरयाणवी सॉन्ग पर डांस
यह वीडियो उत्तर भारत कि किसी ट्रेन के स्लीपर कोच का है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं ट्रेन में एक शख्स में हरियाणवी गाने “बोल तेरे मीठे मीठे… सॉन्ग पर एक अधेड़ उम्र का शख्स डांस करता है साथ ही वह एक और शख्स का हाथ खींच कर डांस करने के लिए लाता है और दोनों डांस करते हैं साथ ही वहां के आसपास के लोग उनकी वीडियो बना रहे हैं और खूब इंजॉय कर रहे है। लोग इस शख्स के जीने के अंदाज को खास तौर से पसंद कर रहे हैं।
लोगों ने किए शानदार रिएक्शन
हम आपको बता दे कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी drx.sunil_acto नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि-‘ऐसे ही मशालें के लिए फिर से तैयार हो जाओ दोस्तों, जल्द ही कुछ नया होने वाला है, जैसा की इस वीडियो को लोग बेहद पसन् कर रहे है साथ ही कमेंट भी कर रहे है जैसे की एक यूजर ने लिखा “स्लीपर में फिल्म चल रही है और हम फालतू मे AC की टिकट मे पैसे खर्च करते रहे”. एक ने चुटकी ली, “वाइफ साथ नही आई है चाचा के, इसलिए इतना खुश है” वहीं एक दूसरे ने कहा, “बीवी के मायके जाने की खुशी में डांस के चंद लम्हे”।