Viral video: सोशल मीडिया पर आपने डेडली फूड एक्सपेरिमेंट के कई सारे वीडियो देखे होंगे। इस अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन में अब कॉफी का नाम भी शामिल हो चुका है तो आइये देखते है ये वीडियो।
भाई ने लगाया गजब का दिमाग की इंजिनियर भी फेल
जैसा कि सोशल मीडिया पर आजकल देसी जुगाड़ टीवी से वायरल हो रहे हैं कहीं कोई अपना देसी जुगाड़ लगाकर कूलर बना रहा है तो कहीं बर्तन से प्रेस कर रहा है हर कोई अपना अपना दिमाग लगा रहे हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर इंजीनियर के भी सीरियल जाएंगे। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो किसी india_food_hustle नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही कैप्शन में लिखा ”अतरंगी कुकर वाली कॉफी ब्रांडेड कॉफी से भी तगड़ी।” वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपने देसी जुगाड़ से कॉपी की मशीन की बजाय प्रेशर कुकर से कॉफी बना रहा है।
कुकर की सीटी से दिखाया कमाल
जैसा की आप वीडियो में सकते है की शख्स ने कुकर में कॉफी वाली मशीन लगा दी। इसके बाद वो एक जग में कॉफी, दूध और चीनी डालकर उसे स्टीम के लिए कुकर से निकले पाइप में लगा देता है। बाद में कुकर से निकली सीटी के जरिए कॉफी बनकर तैयार हो जाती है साथ ही वीडियो में आगे एक ग्राहक कॉफी पीकर उसकी तारीफ भी करता नजर आ रहा है।
लोगो ने किये जोरदार कमेंट्स
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है साथ ही कमेंट्स भी कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कोस्टा और स्टारबक्स ने ये वीडियो देखने के बाद अपने सभी आउटलेट बंद कर दिए’। दूसरे ने भी लिखा, ‘इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स।’ तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की, ‘हमारे देश में कितने तेजस्वी लोग रहते हैं।’