Viral Video: ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक से बचने का लगाया दमदार जुगाड़, वीडियो देख हंस-हंस कर लोटपोट हुए लोग आईये देखते है ऑटो ड्राइवर का मजेदार जुगाड़।

वायरल में दिखा मजेदार जुगाड़
वीडियो में आप देख सकते है दिल्ली के संगम विहार ट्रैफिक सर्किल पर बहुत ही जाम लगा था। उस जाम में एक ऑटो ड्राइवर भी फंसा था। काफी देर तक जब जाम नहीं खुला तो उसने एक तरीका निकाला, ऑटो वाले ने बगल में बने फुटओवर ब्रिज पर ही अपना वाहन चढ़ा दिया। इस दौरान हालांक फुटओवर ब्रिज पर ज्यादा लोग नहीं थे ऑटो वाले की इस हरकत को देख वहां पास खड़े लोग भी दंग रह गए और काफी हंसने लगे।
देखें Video
दिल्ली के हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्किल पर जाम के चलते ऑटो ड्राइवर ने फुटओवर ब्रिज पर गाड़ी चढ़ा दी।
— HasnaZarooriHai?? (@HasnaZaruriHai) September 3, 2023
?????? pic.twitter.com/ANXJJpfdoT
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जुगाड़
इस वीडियो को देख लोग ऑटो ड्राइवर की तारीफे करते हुए थक नहीं रहे है, कुछ लोग तो इस जुगाड़ देखकर काफी मजे ले रहे है, साथ ही लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिचितों को भी शेयर कर रहे है जिसके बाद ऑटो ड्राइवर का ये तगड़ा जुगाड़ अब हर जगह फेमस है।
यह भी पढ़ें intresting Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है? दम है तो दीजिये जवाब…