viral video: भाई के इस जुगाड़ ने दे दिया है सभी जुगाड़ों को मात, लगाया ऐसा जुगाड़ की देखकर आप भी हिल जायेंगे, नहाते हुए दिखा JCB से वायरल हुआ video

viral video: जैसा की आजकल सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी सा वायरल हो रहा है जो दे रहा है सभी जुगाड़ों को मात साथ ही यह वीडियो देखकर हिल जायेगा आपका सर तो आइये देखते है यह वीडियो।

भाई के इस जुगाड़ ने दे दिया है सभी जुगाड़ों को मात

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक नमूने भरे हैं वायरल होने और वीडियो बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं हर चीज की अपनी अपनी खासियत होती है उदाहरण के लिए आप JCB को किस काम के लिए प्रयोग कर करते हैं आप कहेंगे कि जबी तो खुदाई या फिर घरों को तोड़ने के लिए काम आती है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शख्स ने JCB का प्रयोग इस तरह किया है की यह देखर घूम जाएंगे आप।

viral video

यह भी पढ़े दूल्हे की माँ का ये डांस देखकर अच्छे-अच्छों की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल्ल, हर स्टेप पर बजने लगी सीटियां, लड़कियां बोली-”हमें भी ऐसी सास चाहिए”

नहाते हुए दिखा JCB से

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स जेसीबी से नहाते हुए नजर आ रहा है वीडियो में आप आगे देखेंगे की शख्स एक तालाब के किनारे बैठा है और उसके पास जेसीबी खड़ी है जेसीबी के लोहे वाले बकेट से शख्स तालाब से पानी भरवाता है और अपने ऊपर डलवात है। वीडियो में सेक्स नहाने के लिए तैयार बैठा है और जेसीबी के ऑपरेटर को इशारा कर रहा है की पानी किस तरह से इस पर डालना है जिससे वह नहा सके।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

हम आपको बता दें कि यह वीडियो एक्स पर किसी @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं जैसे कि एक यूजर ने लिखा-‘वह गुरुदेव आप कहां थे आपको तो इसके लिए पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए, दूसरे यूज़र ने लिखा-‘यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए, ‘तीसरी यूज़र ने लिखा-‘वह चाचा तुम तो हैवी ड्राइवर निकले।”

देखें Video

यह भी पढ़े Viral video: भाई ने लगाया गजब का दिमाग की इंजिनियर भी फेल प्रेशर कुकर से बनाया ‘कॉफी मशीन’, वायरल हुई Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now