Viral video: बस कंडक्टर बना ‘स्पाइडरमैन’ अंदर आ गई सुपरपॉवर जीत लिया लोगों का दिल, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान

Viral video: बस कंडक्टर बना ‘स्पाइडरमैन’ अंदर आ गई सुपरपॉवर जीत लिया लोगों का दिल, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान वीडियो देख हो जायेंगे हैरान जैसा कि हम आपको बता दें सोशल मीडिया पर इस कंडक्टर की काफी चर्चा हो रही है। अगर आपने स्पाइडर-मैन फिल्म देखी होगी तो शायद जानते ही होंगे की छठी इंद्री किसे कहते हैं और वह किस प्रकार की सुपर पावर होती है। जिस प्रकार स्पाइडर-मैन को कोई घटना घटने से पहले अंदेशा हो जाता था। शायद उसी प्रकार इस ड्राइवर को भी अंदेशा हो जाता है आईए देखते हैं इस वीडियो में,

Viral Video

यह भी पढ़े ‘सुंदर हूं, इसलिए कोई नहीं पटाता’…. आखिर क्यों क्यूटी के लिए खूबसूरत होना हो गया है पाप? तस्वीरें देख घायल हुए नौजवान

स्पाइडरमैन बना कंडक्टर

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बस कंडक्टर उसके नजदीक दो यात्री खड़े हैं एक यात्री बुजुर्ग है जिसने ऊपर लटके हैंडल को पकड़ा है और दूसरा युवा है जो बिना कुछ पड़े बस के दरवाजे के और खड़ा है। इस समय कंडक्टर सीट से टिका है। यात्रियों का टिकट बना रहा है अचानक बस तेजी से हिलती है और युवा का संतुलन बिगड़ जाता है और वह दरवाजे की तरफ गिरने लगता है। इसी समय कंडक्टर का ध्यान टिकट मशीन पर है। न जाने कैसे उसे अंदेशा हो जाता है कि वह यात्री गिरने वाला है। वह बिना किस देर किए हुए मशीन से नजर हटता है और गिरते हुए युवा का हाथ पकड़ लेता है साथ ही बस का दरवाजा भी खुल जाता है।

देखें Video

जीत लिया लोगों का दिल

हम आपको बता दें कि यह वीडियो केरल का है जिसे ट्विटर अकाउंट@gharkekalesh पर पोस्ट किया गया है और इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग हैरान हो गए हैं और कंडक्टर की वाह-वही कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़े अंगूर के हाथ में आया लंगूर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Couple, वीडियो देख लड़कों का दिल हुआ चकना-चूर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now