Viral Video: मगरमच्छ और शेरनी ने किया हमला, तो हिरण ने सिखाया ऐसा सबक जिसे देख लोगों की खुली की खुली रह गयी ऑंखें, आईये देखते है शानदार वीडियो।
Viral Video
सोशल मीडिया पर कोई अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख लोग काफी दंग रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर हिरण मगरमच्छ और शेरनी की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मगरमच्छ और शेरनी में हिरण पर हमला किया। उसके बाद हिरण ने ऐसा सबक सिखाया, जिसे देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई है और लोग इस पर से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं।
हिरण ने सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि कैसे एक हिरण के पीछे मगरमच्छ और शेरनी दोनों पड़ जाते हैं। तालाब में खड़ा हिरण पहले मगरमच्छ से खुद को बचाता है तो किनारे शेरनी की निगाहें उस पर टिकी रहती हैं। लेकिन हिरण हिम्मत जुटाता है और शेरनी को अपने आस-पास भी नहीं पहुंचने देता है। शेरनी बार-बार कोशिश करती है लेकिन हिरण अपनी जान बचा ही लेता है, फिर शेरनी वहां से चली जाती है। इस वीडियो को देख लोग काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए है और हिरण की तारीफों के पूल बाँध रहे है।
देखें VIDEO
हारा वही जो लड़ा नहीं!
— शब्दसार (@shabdsar) March 3, 2024
~कुँवर नारायण pic.twitter.com/MqmpYcTgKi
लोग रह गए हैरान
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को वायरल किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और हिरण की काफी तारीफें भी कर रहा है। लोग अपने दोस्तों और परिचितों को भी इस वीडियो को शेयर करें जिसकी बात लोगों में बहादुरी लड़ने का साहस आ गया है।
यह भी पढ़ें Trending Video: ये कौआ जमा करता है पैसे, वीडियो देख लोग बोले पैसे की जरुरत सबको पड़ती है भाई!