Viral video: शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित के एक गाने पर पति ने अपनी पत्नी संग किया बेहद शानदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल दीवाने हुए यूजर्स, देखें वीडियो
Viral video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने के बाद हर किसी को अपना कंटेंट बनाकर उसे इंटरनेट पर पहुंचने की छूट मिल गई है। कुछ लोग तो इस आजादी का अच्छा फायदा उठा रहे हैं और कुछ कंटेंट बनाकर लोगों के बीच फेमस हो रहे हैं लेकिन कुछ लोग अपने खराब टैलेंट के लिए भी काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक कपल शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित के गाने ‘ढोलना’ पर शानदार डांस कर रहे है तो आइये देखते है यह वीडियो।
पति संग पत्नी ने ताल से ताल मिलकर किया शानदार डांस
जैसा की आप इस वीडियो को देखकर पता लगा सकते है की यह वीडियो किसी फंक्शन का है। जिसमे एक पति अपनी पत्नी संग एक प्यारा सा डांस करते नजर आ रहा है. से डांस की खास बता यह है की पति अपनी पत्नी के डांस स्टेप को बखूबी फॉलो कर रहा है। दोनों फिल्म दिल तो पागल है के गाने ‘ढोलना’पर ये शानदार डांस करते नजर आ रहे है. पहले दोनों मंच पर साथ आते है फिर पति-पत्नी का डांस शुरू होता है पति अपनी पत्नी के हर डांस स्टेप से ताल से ताल मिला रहा है. जिसे देख यूजर्स भी इनके दीवाने हो गए है और सवाल पर सवाल किये जा रहे है तो आइये देखते है यूजर्स की क्या है इस वीडियो को लेकर यूजर के रिएक्शंस।
वायरल हुआ वीडियो
हम आपको बता दे कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर gomtinayal and sanj.ubisht नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं साथ ही इस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं जैसा की एक यूजर ने सवाल लिखा- ‘ऐसे पति कहां मिलते हैं दूसरे यूजर ने पूछा कि- ‘ऐसे पति कौन सी फैक्ट्री में बनते हैं ये बता दो’. तीसरे यूजर ने लिखा- ‘दोनों को नजर न लगे.