Viral video: जैसा की पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग Royal-Enfield बुलेट को पसंद करते है इस बाइक के लुक्स ही इतने अच्छे होते है की ये हर किसी को दीवान बन लेती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि 1950 की बुलेट का है।
Viral video
जैसा की हमारे भारत देश की जनता बुलेट पर सवारी करने का कुछ ज्यादा ही शौक रखती है खासकर युवा लड़के। बुलेट एक ऐसी गाड़ी है जिस पर बैठकर इंसान को अलग ही लेवल का कॉन्फिडेंस फील होता है इतना ही नहीं बुलेट सिर्फ स्टाइल करने के लिए नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखी जाती है जैसा कि हम जानते हैं कि हर समय में हर चीज का बदलाव होता रहता है वैसे ही बुलेट में भी 1950 से लेकर अब तक कई सारे बदलाव हुए हैं।
इंग्लैंड में 1950 की बनी Royal-Enfield बुलेट 74 साल बाद हुई वायरल
क्या आपने अपने जीवन में कभी सन 1950 की बुलेट अच्छी है अगर आपने नहीं देखी हो तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुलेट तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि यह बुलेट सन 1950 की है जिसकी कंडीशन 74 साल बाद भी शानदार है. इस वजह से बुलेट प्रेमी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं बुलेट के मालिक बताता है। कि यह रॉयल एनफील्ड 1950 मॉडल है जिससे उसे जमाने में इंग्लैंड से इंपोर्ट करके मगाया जाता था।
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि बुलेट के फ्यूल टैंक पर दिख रहा सेटअप कई हवाई जहाज में लगाया जाता है. टंकी पर बने स्पीडो मोटर से लेकर उसका ढक्कन और ब्रेक सिस्टम तक सब कुछ दिखाने में काफी क्लासी लग रहा है. इस गाड़ी का हॉर्नर सिस्टम काफी इंटरेस्टिंग है जो किसी बटन से नहीं बल्कि भोपो दबाने से बचता है। वैसे ही जैसे आइसक्रीम बेचने वाले ये फिर कबाड़ी वाले के पास में होती है बाइक की खास बनावट किसी को भी इंप्रेस कर देगी।
वीडियो हुई वायरल
हम आपको बता दे कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी @d_biker_ninja नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है साथ ही कैप्शन में लिखा यह 1950 की रॉयल एनफील्ड है!! इस वीडियो पर यूजर्स शानदार कमेंट कर रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखा- अंत में बजने वाला हॉर्न बहुत शानदार था… बहुत प्यारा. दूसरे यूजर ने लिखा, ओरिजनल गैंग्टा बुलेट नहीं है, इसके पार्ट्स को 80 के दशक के बाद के बुलेट भागों से बदल दिया गया है.