Viral Quiz: एक लड़की का जन्म May में हुआ, पर उसका जन्मदिन June में आता है, बताइये कैसे? सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले क्वेश्चन काफी अतरंगी और रोमांचक होते हैं जिनका जवाब जानने की उत्सुकता हमें हमेशा ही बनी रहती है लेकिन यह कुछ इस तरह के प्रश्न होते हैं जिनका जवाब इतनी आसानी से मिल नहीं पाता इसके लिए हमारा आईक्यू लेवल और जनरल नॉलेज का तेज होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
इन प्रश्नों के जवाब जानना हमारे लिए बेहद ही आवश्यक होता है खासकर जो लोग सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस तरह के प्रश्नों का समूह बेहद ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है लिए आज हम इस तरह के कुछ अतरंगी और रोमांचक प्रश्नों से आपका जनरल नॉलेज कर दें और भी तेज।
Viral Quiz
सवाल 1 – बताएं आखिर हॉपमैन कप (Hopman Cup) किस खेल से संबंधित है?
जवाब 1 – दरअसल, हॉपमैन कप टेनिस से संबंधित है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि Windows Keyboard में कितनी Keys होती हैं.
जवाब 2 – बता दें कि एक Windows Keyboard में 104 Keys होती हैं.
सवाल 3 – हमारे शरीर में बहने वाले रेल ब्लड सेल्स का लाइफ स्पैन कितने समय का होता है?
जवाब 3 – दरअसल, हमारे शरीर में बहने वाले रेल ब्लड सेल्स का लाइफ स्पैन 120 दिनों का होता है.
सवाल 4 – मानव शरीर में सबसे बड़ा ग्लैंड (Gland) कौन सा होता है?
जवाब 4 – मानव शरीर में सबसे बड़ा ग्लैंड लीवर (Liver) होता है.
सवाल 5 – बताएं आखिर UNESCO की तरफ से किस फील्ड में “कलिंग पुरस्कार” दिया जाता है?
जवाब 5 – बता दें कि UNESCO की तरफ से साइंस की फील्ड में “कलिंग पुरस्कार” दिया जाता है.
सवाल 6 – बताएं आखिर तिरंगे पर अशोक चक्र किसने लगवाया था?
जवाब 6 – दरअसल, विनायक दामोदर सावरकर, जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ, कार्यकर्ता और लेखक भी थे, जिन्हें आज वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है, उन्ही के प्रस्ताव से तिरंगे पर अशोक चक्र लगया गया था.
सवाब 7 – दुनिया की सबसे महंगी चीज क्या है?
जवाब 7 – एंटीमैटर (Antimatter) को दुनिया की सबसे महंगी चीज माना जाता है. जानकारों का मानना है, कि एक ग्राम एंटीमैटर की कीमत इस वक्त 90 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.
सवाल 8 – एक लड़की का जन्म May में हुआ, पर उसका जन्मदिन June में आता है, बताओ कैसे?
जवाब 8 – दरअसल, May एक जगह है, जहां उस लड़की का जन्म June के महीने में हुआ था।
यह भी पढ़ें interesting Quiz: ब्यूटी पार्लर को हिंदी में क्या कहते है? सुनकर आप भी रह जायेंगे हैरान