VIRAL NEWS: क्यूट बच्ची ने हिरन को पहले खाना खिलाया फिर किया ग्रीट, हिरन का रिएक्शन देख लोग….. अक्सर ये देखा गया है की इंसान जब जानवरों से अच्छी तरह पेश आते हैं तो वो भी उन्हें उसी तरह से ट्रीट करते हैं। इससे जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आते रहते हैं, जैसे कुत्ते की दोस्ती, तोते के प्यारे बोल या फिर किसी जानवर का इंसान के प्रति प्यार देखने को मिलता है। ऐसा ही एक जापानी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें TATA NANO EV ने सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उड़ाए होस, कीमत और फीचर्स के मामले में है सबसे बढिया
DEER को खाना खिला रही ये छोटी बच्ची
अक्सर हमने देखा है की कुछ छोटे बच्चे जानवरों को देखने मात्र से ही डर जाते हैं, तो कई बच्चे उनके साथ शरारत करने लगते हैं। इन्हीं के बीच कुछ ऐसे समझदार बच्चे भी होते हैं जो जानवरों से खेल-खेल में दोस्ती कर लेते हैं। इसी तरह एक क्यूट बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो हिरण को खाना खिलाती नजर आ रही है। लेकिन इस बीच मासूम ने एक ऐसी हरकत की है, जिसे देखकर आप भी उसके फैन हो जाएंगे।
ऐसा केवल जापान में दिखता है
इस वीडियो को फाइजन (@TheFigen_) नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।और कैप्शन में लिखा है- दो मासूम एक दूसरे की भाषा समझते हुए। आप महज 7 सेकंड के इस क्लिप में देख सकते हैं कि पिंक ड्रेस में पहनी प्यारी सी बच्ची हिरण को देखकर उसके करीब जाती है। उसने अपने हाथ में कुछ पकड़ रखा है। जानवर के पास पहुंचकर वो अपना हाथ उसके तरफ बढ़ाती है और हिरन भी मुंह आगे बढ़ाकर बच्ची के हाथ से खाना खा लेता है। इसके बाद बच्ची सिर झुकाकर उसे ग्रीट करती है। ये देखकर हिरण भी ठीक उसी अंदाज में छोटी बच्ची को वापस ग्रीट करने लगता है। इस नजारे को देख सभी लोग हैरान रह जाते हैं। खास बात ये है कि बच्ची ने जिस तरह हिरण के सामने झुकी है, वो तरीका जापान में अपनाया जाता है। जब कोई किसी से मिलता है तो एक दूसरे को सम्मान ऐसे ही दिया जाता है।
कितनी क्यूट है ये बच्ची
इस पोस्ट को 23 मई को किया गया था इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो को 23 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। और यूजर्स के द्वारा कमेंट सेक्शन पर अपने अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। किसी ने लिखा- क्यूट बच्ची है। दूसरे ने कमेंट किया- ये सिर्फ जापान में होता है। आपको ये वीडियो देखकर कैसा लगा? कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
यहाँ देखें वीडियो
यह भी पढ़ें ILLUSION: 15 सेकंड के अंदर ढूंढ निकाला E के भीड़ में छिपा F तो कहलायेंगे दिमागों के बादशाह