Viral Bandar Video: शख्स का चश्मा लेकर भागा बंदर शानदार ट्रिक अपनाकर महिला ने दिखाई अपनी चालाकी देखिये शानदार video एक शख्स आराम से सीढ़िया चढ़ रहा था, वहीं थोड़ी दूरी पर एक बंदर बैठा था। ध्यान कहीं और होने के कारण बन्दर उसका चश्मा लेकर भाग गया लेकि वही खड़ी एक महिला ने एक बेहतरीन ट्रिक अपनाकर बन्दर से तुरंत चश्मा छुड़वा लिया। आप भी इस वीडियो में महिला की चालाकी आसानी से देख सकते हैं।

बंदर को मिला उससे भी तेज प्राणी
वायरल वीडियो बहुत ही ज्यादा मजेदार है इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के ट्विटर हैंडल से 25 मई के दिन पोस्ट किया गया था। इस वीडियो पर लाखों व्यूज और कमैंट्स मिले कुछ यूजर्स ने लिखा कि बंदर को सवा शेर मिल गया, तो कुछ ने कहा कि यह ट्रिक साझा करने के लिए शुक्रिया, अब बंदर ने हमसे कुछ छीना तो ऐसे ही वापस ले लेंगे। यूज़र्स ने महिला की चालाकी के लिए उसकी बहुत सराहना की।
देखें वीडियो
बंदर से चश्मा छुड़वाने के लिए अपनायी ये ट्रिक
महिला की चतुराई से उस शख्स को अपना चश्मा वापस मिल जाता है बंदर की चालाकी देख एक महिला तुरंत उसे कुछ खाने को देती है। बंदर एक हाथ से खाने की चीज को पकड़ता है और दूसरे हाथ में चश्मा रखता है। ऐसे में महिला उसे खाने की और एक चीज देती है। बंदर चश्मे को नीचे रख दूसरे हाथ से उस चीज को लेता है। बस इसी मौके का फायदा उठाकर महिला चश्मे को उठा लेती है। यहाँ महिला अपनी चालाकी का फायदा उठा कर बंदर को बेवकूफ बना देती है।