विक्की जैन को पसंद है 3 पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मालिक बांधे तारीफों के पुल, भड़की अंकिता बोली- ये क्या बात होती है यार…

हाल ही में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे विक्की यूट्यूबर अरमान मालिक की काफी तरफ करते हुए नजर आ रहे है और अंकिता उनको चुप कराती हुए नजर आ रही है।

जैसा की अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग बिग बॉस 17 में पार्टिसिपेट किया था। दोनों उस समय में काफी चर्चे में थे। लेकिन इस समय कपल लॉफ्टर शेफ में दिखाई दे रहे है जहां मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किया है। वहीं बिग बॉस OTT 3 भी लगातार चर्चे में बना है। मीडिया ने सवाल किया कि वो यह सीजन देखते हैं या नहीं? इस सवाल पर अंकिता ने जवाब दिया कि वो यह सीजन देखती है, लेकिन विक्की ने कहा कि हां, वो यह सीजन देखते हैं।

विक्की जैन को पसंद है 3 पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मालिक बांधे तारीफों के पुल, भड़की अंकिता बोली- ये क्या बात होती है यार…

यह भी पढ़े कैंसर से लड़ रही Hina Khan कीमोथेरेपी के बाद लौटी शूटिंगी पर, लगाए नकली बाल और टेप से छिपाए शरीर के निशान, शेयर किया वीडियो

अरमान मालिक है विक्की के फेवरेट कंटेस्टेंट

विक्की जैन ने बताया कि वो शो में अरमान को सबसे ज्यादा पसंद हैं। विक्की ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है अरमान गेम को आगे बढ़ाता है, और वो मुझे पसंद है। इस बात पर विक्की को अंकिता रोकने की कोशिश करती है। अंकिता बीच में कहती हैं बस यार। एक्ट्रेस मुंह बनाते हुए और बार बार पति विक्की को अरमान की बात करने से रोकती हैं।

अंकिता कर रही है विक्की को रोकने की कोशिश

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जब से वीडियो ऑनलाइन शेयर की गई है तब से लोग कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे रहे है। लोगों ने कहा कि अंकिता विक्की को रोकने की कोशिश कर रही थी लेकिन वो रुक ही नहीं रहे है। एक यूजर ने कमेंट किया ‘अंकिता सोच रही क्यों अरमान का नाम लिया इसने’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नेगेटिव लोगों को नेगेटिव ही पसंद आते हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘अंकिता पक्का नाराज हो गई है।’

वायरल हुई वीडियो

यह भी पढ़े सोनाक्षी को प्रॉपर्टी में नहीं देंगे शत्रुघ्न सिन्हा हिस्सा, पिता के पास है इतने करोड़ की संपत्ति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now