ऊँगली में रिंग फसने पर कटवाने की झंझट हुई खत्म, अंकल ने Video में बताया 1 no. जुगाड़, फटाफट निकल के फिक जाएगी अंगूठी

Video ऊँगली में रिंग फसने पर कटवाने की झंझट हुई खत्म, वीडियो में देखे कारगर तरीका जिससे आपकी अंगूठी भी बिना किसी झंझट के निकल जाएगी…

Viral Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहीं ज्यादा अच्छे और तरह-तरह के जुगाड़ वीडियो वायरल होते हैं जिनमें लोग अपनी आवश्यकता अनुसार अपना काम कर लेते हैं और तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर सोशल मीडिया पर सभी की तारीफों को बटोर लेते हैं। हाल ही में एक शख्स में अंगूठी उंगली में फसने की समस्या का समाधान निकाला। इस शख्स ने बड़ी ही आसान तरीके से उंगली में फसी अंगूठी को बाहर निकाल देगा। साथ ही इसे अंगूठी कटवानी भी नहीं पड़ी और उंगलियों पर इंफेक्शन होने से भी बच गया, कई बार हम इस समस्या का सामना करते हैं। हम अपनी रिंग को कटवाने की कोशिश करते हैं ताकि वह हमारी उंगली में फसी बिना हमारी उंगली से बाहर निकल जाए। लेकिन यह तरीका दोस्तों काफी गलत है। यदि आप ना किसी खर्चे के और बिना किसी से रिंग कटवाने के आसानी से अपनी उंगली में फसी अंगूठी को निकलते हैं तो आपको काफी ज्यादा फायदा होगा।

फटाफट निकल के फिक जाएगी अंगूठी

दोस्तों वीडियो में जो ट्रिक आपको बताई जा रही है उसमें शख्स में पहले एक रिबन ली है जिसको उसने उंगली के रिंग के पीछे साइड में रोल किया है। फिर उसके बाद उसमें उसे आगे साइड में रोल करके उसमें एक स्टिक फसाई और फिर वह रोल हुई रिबिन और रिंग को आसानी से निकाल रहा था। बिना किसी के मदद से वह रिबन को निकाल रहा था और जैसे-जैसे रिबिन नीचे खुल जाती है, वैसे-वैसे रिंग भी उंगली से निकलती जाती है। उसके बाद इस शख्स का यह ट्रिक लोगों के काफी ज्यादा काम आयी है और शख्स की इतनी आसान ट्रिक से लोग काफी ज्यादा इम्प्रेस भी हुए हैं।

देखें Video

ऊँगली में रिंग फसने पर कटवाने की झंझट हुई खत्म

जुगाड़ देख लोगों ने बांधें तारीफों के पूल

वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कई साइट पर शेयर किया गया है जिसके बाद यह वीडियो लोगों के काफी ज्यादा काम आ रही है। लोग इस ट्रिक को अपने घर पर भी अपनाकर अपनी उंगली में फसी रिंग को आसानी से निकाल पा रहे हैं। साथ ही लोग इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिचितों को भी खूब शेयर कर रहे हैं और इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और बहुत ही अच्छे कमेंट्स भी कर रहे हैं जिससे यह वीडियो बहुत ही ज्यादा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए जा रहा है और शख्स की तारीफों के लोग पुल बांध रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now