VIDEO: पानी में लहराते हुए Anaconda ने बढ़ाई सभी के दिलों की धड़कने बोटिंग करते वक़्त हुआ शख्स से एनाकोंडा का सामना देखें video

VIDEO: पानी में लहराते हुए Anaconda ने बढ़ाई सभी के दिलों की धड़कने बोटिंग करते वक़्त हुआ शख्स से एनाकोंडा का सामना देखें video सोशल मीडिया पर एक विशालकाय सांप का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस क्लिप को देखकर कुछ लोग तो घबरा भी गए। यकीन मानिए… नदी या तलाब में बोटिंग करते हुए अब और ज्यादा सावधान रहेंगे! क्यूंकि इस वीडियो के व्यू ने सभी को हैरान कर दिया है लोग इतना डर गए हैं की वे अब बोटिंग करने से पहले कई सावधानियां रखेंगे।

VIDEO: पानी में लहराते हुए Anaconda ने बढ़ाई सभी के दिलों की धड़कने बोटिंग करते वक़्त हुआ शख्स से एनाकोंडा का सामना देखें video

यह भी पढ़ें Nokia 6310 5G Mobile: इस 5G स्मार्टफोन के साथ मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स बैटरी पावर है इतनी दमदार की सभी मोबाइल कंपनी के छुड़ा देगी छक्के

वायरल क्लिप का खतनाक खौफ

वायरल क्लिप में दिखाया जा रहा हैं कि नदी में एक बोट है जिस पर सवार व्यक्ति वीडियोग्राफी कर रहा है। अचानक बोट के करीब से कुछ गुजरता है। वह कैमरा जैसे ही उधर करता है तो एक विशालकाय सांप का शरीर नजर आता है। सही में, वह इतना वजनी और लंबा नजर आता है कि कोई भी घबरा जाए। हालांकि, सांप अपना मुंह पानी से नहीं निकालता है लेकिन वह जिस अंदाज में लहराता हुआ वहां से निकलता है उसे देखकर दिल की धड़कने जरूर बढ़ सकती है। इस क्लिप को जैसे ही वायरल किया गया लोग इसे देख काफी डर गए। क्योंकि यह मंजर था ही खतरनाक।

देखें VIDEO

VIDEO: पानी में लहराते हुए Anaconda ने बढ़ाई सभी के दिलों की धड़कने बोटिंग करते वक़्त हुआ शख्स से एनाकोंडा का सामना देखें video

लोगों ने दिए ऐसे कमैंट्स

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @WowTerrifying से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए… जरा एक मिनट ठहरिए…। इस क्लिप को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह देखकर रोंगटे खड़े हो गए, वहीं दूसरे ने लिखा कि अच्छा है मैं उस बोट पर नहीं हूं। वहीं कुछ लोगों को तो यह दृश्य देखकर ‘एनाकोंडा’ मूवी की याद आ गई। लोगों को मंजर काफी खतरनाक लगा और लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया जिससे ये वीडियो कई लोगों ने लाइक किया है।

यह भी पढ़ें Cows Business: पहाड़ों की कामधेनु किसानों के लिए है वरदान जिसका घी बिकता है 6500 रुपए किलो दूध की भी काफी है डिमांड मिल जाये तो देगी करोड़पति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now