Video: अम्बानी के घर हुई गणेश चतुर्थी समारोह में रवीना की बेटी से ज्यादा ऐश्वर्या की बार्बी डॉल ने लुटा लोगों का दिल

Video: अम्बानी के घर हुई गणेश चतुर्थी समारोह में रवीना की बेटी से ज्यादा ऐश्वर्या की बार्बी डॉल ने लुटा लोगों का दिल अम्बानी अपने कई त्योहारों में कई बड़े-बड़े सितारों को बुलाते रहते हैं हाल ही में हुए गणेश चतुर्थी के त्यौहार में अम्बानी के घर कई सितारे और क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। सभी ने अपनी अदाओं और ड्रेसिंग लुक से लोगों को अपना दीवाना बना दिया लेकिन इन्ही के बीच कुछ ऐसे सितारे भी थे जिन्हे देखकर लोगों ने काफी ज्यादा कमैंट्स भी किये हाल ही के इस समारोह में कई नए सितारे भी नजर आये जिन्होंने महफ़िल में रौनक जमा दी।

Video: अम्बानी के घर हुई गणेश चतुर्थी समारोह में रवीना की बेटी से ज्यादा ऐश्वर्या की बार्बी डॉल ने लुटा लोगों का दिल

यह भी पढ़ें 73 की उम्र में भी PM Modi के इतने फिट और तंदरुस्त रहने का ये है राज…..डाइट में करते हैं कुछ खास चीजें शामिल, पढ़िए पूरी डिटेल

ऐश्वर्या और आराध्या के लुक पर लोगो ने दी प्रतिक्रियाएं

इस बार गणेश महोत्सव में सभी सेलिब्रिटीज अपने अलग अंदाज में नजर आये लेकिन इनकी बीच कुछ नए सितारों ने लोगों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित किया जिसके बाद लोगों ने इन पर काफी चर्चाएं की जिससे ये लोग उस समारोह की शान बनते नजर आये। ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह बेटी आराध्या का हाथ थामे यहां भी नजर आईं। जिसमे दोनों एक जैसे आउटफिट में थीं। वे बहुत ही ज्यादा सुन्दर नजर आ रही थी जिन्होंने पूरी पार्टी की शान को बरकरार रखा लेकिन यहाँ भी एक बार फिर से लोगों ने वही बातें कही हैं जो हमेशा कहते दिखा करते हैं। लोगों ने कहा है कि इन्हें स्टाइलिस्ट की सख्त जरूरत है। ऐसा लोगों को बार-बार क्यों लगता है ये सोचने वाली बात है।

देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/OPNhCD4dNpI?feature=share
https://youtube.com/shorts/JD0I_IPdb5g?feature=share
Video: अम्बानी के घर हुई गणेश चतुर्थी समारोह में रवीना की बेटी से ज्यादा ऐश्वर्या की बार्बी डॉल ने लुटा लोगों का दिल

लोगों ने कहा पेटिशन साइन करने की है जरूरत

हाल ही में हुए समारोह में लोगों ने आराध्या की वीडियो देख कई कमैंट्स किये हैं जिसमे उन्होंने कहा है की अब आराध्या बड़ी हो चुकी हैं और उन्हें हेयरस्टाइल बदलने की जरूरत है। कुछ ने तो आराध्या की हेयरस्टाइल बदलने के लिए पेटिशन साइन करने की भी बातें कही हैं। जिससे ये नजर आता है की लोगों को आराध्य के हेयरस्टाइल में बदलाव देखना है।

यह भी पढ़ें VIDEO: भगवान गौरी-गणेश का ये खास दरबार देख चौंधिया जायेगी आपकी आँखें, 65 लाख सिक्कों और नोटों से की जाती है सजावट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now